5 साल पहले पिता की मौत से शुरू हुई तलाश, चश्मदीद बना एक पुराना पेड़, जिसके पास 30 फीट जमीन के नीचे मिली सलमा, पर बोरी में बंद कंकाल बनकर

Share Now

सलमा मर्डर केस सॉल्व: देखिए वीडियो…, आपरेशन मुस्कान के तहत कोरबा जिला पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, गहन साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन, फॉरेंसिक एक्सपर्ट ही नहीं, जमीन के 30 फीट नीचे दफ्न मर्डर मिस्ट्री की तह तक पहुंचने पुराने लोगों ने भी दिया पुलिस की तहकीकात में साथ। आरोपियों ने याद की एक पुराने पेड़ की निशानी, जिसने बोरी में बंद लाश को दफ्न होते देखा था। पिछले पांच साल से खामोश पड़ा कंकाल जब कब्र से निकलकर बाहर आया, तो वह सलमा के कत्ल की दास्तान चींख-चींख कर बयां कर रहा था।कोरबा(thevalleygraph.com)। करीब पांच साल पहले यूं अचानक गायब हो गई न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना की मौत का रहस्य अब पूरी तरह से बेपरदा हो चुका है। पिता की मृत्यु के साथ शुरू हुई उसकी तलाश पूरी हो गई। वह मिली तो जरूर पर एक बोरी में बंदी-गुथी एक कंकाल बनकर। गुमनाम इंसान से एक मर्डर मिस्ट्री में तब्दील सलमा के कत्ल की कहानी को अंजाम तक पहुंचाने आपरेशन मुस्कान की बड़ी अहम भूमिका रही, जिसके जरिए कोरबा जिला पुलिस ने बड़ी कामयाबी पाई है।

एसपी उदय किरण की गाइडलाइन में केस खत्म करने में प्रशिक्षु आईपीएस व दर्री सीएसपी रॉबिन्सन गुरिया ने अपनी कुशल टीम के साथ कारगर पुलिसिंग का उदाहरण पेश किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में हमारी पुलिस ने गहन साइंटिफिक इंवेस्टिगेशन, फॉरेंसिक विज्ञान व जीपीआर जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का बखूबी इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं, अनेक विभागों से समन्वय स्थापित कर इस मर्डर मिस्ट्री की तह तक पहुंचे। हत्या के आरोपियों तक पहुंचने के बाद सलमा की लाश या यूं कहें कि उसके कंकाल को ढूंढना एक बड़ा चैलेंज था, पर पुलिस की सख्ती से आरोपी टूट गए। उन्होंने बताया कि किस तरह गला घोंटकर पहले सलमा की जान ली गई और उसके बाद उसकी लाश को रात के अंधेरे में बोरी में बंद कर इस सड़क के किनारे दफना दिया गया। वह जगह कहां थी, इसे लेकर पुख्ता रूप से पता नहीं चल पा रहा था। फिर एक और बात आई, जिसमें लाश दफन होने की जगह पर एक महत्वपूर्ण निशान के रूप में एक पेड़ का जिक्र किया गया। आरोपियों की गिरफ्तार और न्यायालय की अनुमति के बाद एक बार फिर पुलिस जुट गई और इस बार उस पेड़ की तलाश शुरू की गई, जिसके मिलते ही सलमा की कब्र भी मिल जाना सुनिश्चित था। फॉरेस्ट विभाग के एक पुराने गार्ड की भी मदद ली गई, जिसने सड़क निर्माण में उखड़ चुके इस पेड़ की पहचान कराई और उसके बाद जीपीआर तकनीक से 30 मीटर के दायरे को स्कैन किया गया। इस बार वह मिल गया, जिसकी तलाश पिछले पांच महीनों से दिन-रात की जा रही थी। इस बार जब एक्सिवेटर का पंजा चला, तो वह बोरी बाहर आई, जिसमें बंद सलमा का पिछले पांच साल से खामोश पड़ा कंकाल अपने कत्ल की दास्तान चींख-चींख कर बयां कर रहा था। सीएसपी गुरिया ने बताया कि वर्ष 2018 में गुम इंसान के रूप में दर्ज किया गया एक साधारण सा केस जब जघन्य हत्या के मामले में तब्दील हुआ, तो हमने नए सिरे से तहकीकात शुरू की और इसमें 4 से 5 माह लगे, पर कामयाबी मिल ही गई। पिछले हफ्ते हफ्त जब एक पेड़ की निशानी का पता चला, तो पुराने लोगों से जानकारी जुटाई गई यह पता चला कि वहां एकलौता पेड़ था, जिसकी पहचान करते ही उस जगह का पता चल गया। इस आॅपरेशन में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी व फॉरेस्ट समेत अनेक विभागों की मदद शामिल रही।

सैंडल मिला, कपड़े भी मिले, पहले परिजनों से पहचान, फिर जरूरत पड़ी तो डीएनए टेस्ट
प्रशिक्षु आईपीएस व दर्री नगर पुलिस अधीक्षक रॉबिन्सन गुरिया ने बताया कि बरामद की गई डेडबॉडी कंपोस्ड है, जिसे एक बोरी में बांधा गया था। पुराने फॉरेस्ट गार्ड ने उस पेड़ को ढूंढने में मदद की, जहां यह कंकाल निकला। सबसे पहले कंकाल का पोस्ट मार्टम किया जाएगा। परिजनों को कपड़े दिखाकर शिनाख्त का प्रयास किया जाएगा और आगे अगर जरूरत दिखी तो डीएनए टेस्ट भी किया जाएगा।

इन्हें किया गया कत्ल के अपराध में गिरफ्तार
इस मामले में अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मधुर साहू, कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा शामिल हैं। सलमा सुल्ताना खान लोकल चैनल में न्यूज एंकर थी। पांच साल पहले वह अचानक लापता हो गई, जिसके बाद परिजनों ने कुसमुंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया। फिर पुलिस सलमा की तलाश में जुट गई लेकिन 5 साल बीत जाने के बाद भी सलमा का कुछ पता नहीं चल सका। जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि, सलमा ने बैंक से लोन लिया था। जब यूनियन बैंक से बात की गई तो पता चला कि, लोन की एटक समय पर भरी जा रही है। यह पैसा एटक के तौर पर गंगाश्री जिम का मालिक और इंस्ट्रक्टर मधुर साहू भर रहा था। यहीं से पुलिस कड़ियों को एक-एक कर जोड़ते हुए आरोपियों तक और उसके बाद सलमा की बॉडी तक पहुंचने में कामयाब हुई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

11360 से ₹ 25780 मासिक में सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर, वकील समेत अनेक पदों पर भर्ती, इतने पद UR

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…

19 hours ago

Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…

21 hours ago

DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स का नामांकन, चुने गए 25 JD & 26 JW

DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…

2 days ago

6 जुलाई को घोषित होंगे ICAI CA 2025 के रिजल्ट, ऐसे देखें फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के स्कोर

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…

2 days ago

Korba: गला घोंटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, 5 साल सश्रम कारावास काटेंगे हत्यारे का साथ देने वाले दो सगे भाई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…

2 days ago

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का बड़ा निर्णय, DMF मद से 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्यों की नियुक्ति पर मुहर

कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…

2 days ago