Mission एक पेड़ मां के नाम: कृषि काॅलेज के स्टूडेंट्स ने बनाया एक गांव गोद लेकर उसे Green Village में तब्दील करने का लक्ष्य


कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा, कोरबा में आयोजित किया गया एक पेड़ मां के नाम अभियान

कोरबा(thevalleygraph.com)। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में गुरुवार 11 जुलाई 2024 को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कृषि महाविद्यालय के प्रक्षेत्र में फलदार वृक्ष अमरूद के 94, कटहल के 6 एवं 1 काजू के पौधे सहित कुल 101 पौधे लगाए गए। कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का यह पौधरोपण अभियान 11 जुलाई से 15 सितंबर तक चलाया जाएगा। इसके साथ ही विशेष बात यह है कि महाविद्यालय के नजदीक स्थित गांव का चयन चयन कर उसे गोद लिया जाएगा और वहां वृहद रुप से पौधरोपण किया जाएगा। इस पहल से भविष्य में कृषि महाविद्यालय का यह गोद ग्राम एक हरित ग्राम के माॅडल विलेज रुप में ख्यातिलब्ध होगा, ऐसा लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

महाविद्यालय प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अभियान के लिए एनएसएस कार्यक्रम समिति द्वारा शीघ्र ही बैठक कर गोद ग्राम का चयन किया जाएगा। गुरुवार के कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ एसएस पोर्ते मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने इस गतिविधि में योगदान देने वाले स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशन भारद्वाज एवं डॉ आकांक्षा पांडेय को दिया गया था। पौधों के लिए प्रक्षेत्र में स्थान एवं अन्य व्यवस्था डा तरुण कुर्रे, योगेंद्र सिंह एवं जालम सिंह के द्वारा किया गया था। कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ जीपी भास्कर, डा चंद्रेश धुर्वे, डा वीएन गौतम, डॉ डीके चौधरी, डा डीके कौशिक एवं अन्य समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्राध्यापक-विद्यार्थियों के अलावा आस-पास के गणमान्य ग्रामीण एवं स्वयंसेवियों ने भी सहभागिता दर्ज कराई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *