Categories: क्राइम

11वीं की छात्रा के पीछे पड़ा the Devil of a Stranger, पीने के पानी में मिलाया तेजाब, अंग्रेजी में चिट्ठी भी छोड़ गया, लिखा है- कोशिश कर लो पर…’No one can catch me’

Share Now

(theValleygraph.com)

Central School में कोई अजनबी शैतान यहीं पढ़ने वाली 11वीं कक्षा की एक छात्रा (Girl Student) के पीछे पड़ा है। करीब 15 दिन पहले जहां छात्रा की पानी की बोतल में वाशिंग पाउडर घोल दिया गया, सोमवार को दोबारा किसी ने फिर शैतानी करते हुए पानी में तेजाब (Acid) ही मिला दिया। 15 दिन पहले की घटना को परिजनों ने अनदेखा कर दिया पर तेजाब मिला देने की घटना गंभीर है, जिससे छात्रा और उसके परिजन तो दहशत में आ ही गए, स्कूल प्रबंधन भी सकते में है। दरअसल ताजा घटना की खबर तब लगी, जब छात्रा ने खेल के मैदान से लौटने के बाद water bottle ओपन कर प्यास बुझानी चाही। अभी एक घूंट ही पिया था, कि मुंह में तेज जलन महसूस हुई और उसने बोतल गिरा दी। नीचे जमीन पर बॉटल से पानी बाहर गिरने के साथ झाग भी बन रहा था। तब जाकर पता चला कि उसमें किसी ने चुपचाप Acid मिला दिया है। इसके बाद एक गुमनाम चिट्ठी भी सामने आने की बात कही जा रही है, जो अंग्रेजी में लिखी गई है। चिट्ठी में लिखा गया है कि स्कूल स्टाफ चाहे कितनी भी कोशिश कर ले पर उस तक कोई पहुंच नहीं पाएगा। 


यह गंभीर मामला कोरबा के पड़ोसी जिला जांजगीर- चांपा के केंद्रीय विद्यालय का बताया जा रहा है। छात्रा के पिता ने बताया कि करीब 15 दिन पहले भी उसके पानी के बोतल में किसी ने वाशिंग पाउडर डाल दिया था। इसकी जानकारी उसके घर आने पर हुई। पर इस घटना को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया गया। इसके सोमवार को यह छात्रा दोपहर एक बजे अपनी सहेलियों के साथ खेल मैदान गई थी। वहां से वापस लौटने के बाद उसने बैग से बोतल निकाला और पानी पी तो उसे एसिड जैसा जलन हुआ। जिसके बाद बोतल के पानी को गिराकर देखा तो उसमे से झाग बनने लगा। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद वे तुरंत स्कूल पहुंचे और प्रबंधन को खरी खोटी सुनाई। स्कूल प्रबंधन ने जांच का भरोसा दिलाया और बोतल को सुरक्षित रखा गया है।पखवाड़े भर पहले उसके पानी के बोतल में वाशिंग पाउडर डाल दिया था, जिसकी जानकारी उसके घर आने पर हुई। अब बोतल में एसिड मिलाने से हमारी चिंता बढ़ गई है। आखिर स्कूल में ये सब लेकर कौन आ रहा है? साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

स्कूल प्रबंधन ने कहा…

स्‍कूल के प्राचार्य केके चंद्रा ने कहा कि, सीसी टीवी फुटेज की जांच के अलावा छात्र छात्राओं से पूछताछ भी की जा रही है। इस मामले में यदि जरूरत महसूस हुई तो प्रशासन की भी मदद ली जाएगी।

धमकीभरा गुमनाम पत्र…

स्कूल में छात्रा को अंग्रेजी में लिखा एक गुमनाम पत्र मिला है। जिसमे लिखा है कि, स्कूल स्टाफ कितना भी प्रयास करले उस तक नहीं पहुंच सकते हैं। स्कूल प्रबंधन ने पत्र मिलते ही ग्यारहवीं के सभी विद्यार्थियों की इंग्लिश कापी को जब्त किया है। ताकि हैंडराइटिंग मिलान कर उस तक पहुंचा जा सके।

पुलिस ने कहा- शिकायत मिलने पर होगी जांच…

इस मामले को लेकर जांजगीर थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी ने कहा कि, इस मामले की जानकारी मिली है। लेकिन किसी के द्वारा कोई शिकायत नहीं दर्ज करायी गई है। शिकायत के बाद मामले की जांच की जाएगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

3 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

6 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

6 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

7 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

22 hours ago