हम कहां से आए हैं, अपने सपनों के लिए कैसे संघर्ष करते हैं, ये सारी बातें जीवन में काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि उन्हीं से अपने लक्ष्य को हासिल करने की हमारी राह तैयार होती है। इसलिए मेरे जीवन के संघर्ष की वो सारी यादें मेरे जेहन में आज भी मौजूद हैं, जिनसे मुझे अपना कार्य करने, उन्हें जिम्मेदारी पूर्वक निभाने की प्रेरणा मिलती है।
कोरबा(theValleygraph.com)। यह बातें शनिवार को कोरबा प्रेस क्लब कोरबा द्वारा आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथि के रूप में मौजूद रहे कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहीं। कोरबा प्रेस क्लब के तिलक भवन में शनिवार 13 जुलाई की शाम आयोजित कार्यक्रम को उन्होंने संबोधित किया। IAS श्री वसंत ने औद्योगिक नगरी कोरबा में गंभीर रूप ले रही पर्यावरणीय समस्याओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण के मानकों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार पर्यावरण संरक्षण मंडल के समन्वय से यह सुनिश्चित किया जाता है कि नियमों का पालन हो। उदाहरण के अगर किसी इंडस्ट्री में पर्यावरणीय मानक दरकिनार करने की शिकायत हो तो स्टेप बाई स्टेप नियमानुसार प्रक्रिया अपनाई जाती है। किसी इंडस्ट्री पर सीधे तालाबंदी नहीं की जा सकती, क्योंकि वहां हजारों श्रमिक कार्य करते हैं और उनका घर परिवार चलता है। इसलिए ऐसी शिकायतों पर जो भी कानून के प्रावधान हैं, उसके अनुसार कार्यवाही कर, नोटिस जारी कर और वांछित सुधार कराकर शिकायतों के निराकरण का प्रयास किया जाता है। श्री वसंत ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में समुचित विकास हमेशा से मेरा फोकस रहा है। अभी भी मैं प्राचार्यों की बैठक लेकर ही आ रहा हूं। मैंने उनसे अच्छी पढ़ाई और परीक्षा में उम्दा नतीजे का वादा लिया है।
उनके परिचय का संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक मनोज शर्मा ने किया। अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल ने कोरबा प्रेस क्लब की जिम्मेदारियों और गतिविधियों से रूबरू कराया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ पत्रकार छेदीलाल अग्रवाल ने किया। मंच संचालन सचिव नागेंद्र श्रीवास ने किया। प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोरबा प्रेस क्लब कोरबा के संरक्षक मनोज शर्मा, अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल, सचिव नागेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष रामेश्वर ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार शाह व शेख असलम समेत कोरबा प्रेस क्लब कोरबा से पत्रकार बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। परंपरा के अनुरूप श्री वसंत को क्लब के वरिष्ठ सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया।
हमारे शासकीय स्कूल का कोई विद्यार्थी अगर इंडिया के टॉप 20 University में पढ़ने जा रहा है तो उसे 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप : अजीत वसंत
कलेक्टर अजीत वसंत (Ajit Vasant) ने बताया कि जिला खनिज न्यास मद में हम शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद वर्ग के बच्चों को ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर देने की ओर अग्रसर हैं। इसके तहत किसी भी शासकीय का बच्चा अगर इंडिया के टॉप 20 यूनिवर्सिटी में पढ़ने जा रहा है तो उसे हम 10 हजार रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप दिया जाएगा। इंजिनियरिंग और मेडिकल समेत अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग के लिए रायपुर में उम्दा कोचिंग और ऐसे आर्थिक सहयोग पर जोर दिया जा रहा है, जिनकी मदद से सरकारी स्कूल से पढ़कर आगे बढ़ने वाले किसी जरूरतमंद विद्यार्थी के कदम कभी पीछे न लौटे। वह रुके नहीं बल्कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक आर्थिक मुश्किल रोड़ा न बनने पाए।