नवजात ने जब पहली बार पलकें उघारी, तो दिखाई पड़ा भीगा आकाश और दो कांधे की सवारी, कांवर पर लटकी थी जिंदगी और पीछे लोग निराश, मां से पूछा… आखिर ये कैसा विकास?

Share Now

Video… theValleygraph.com

शासन-प्रशासन चहुंमुखी विकास के तमाम दावे करते नहीं थकता। हर रोज सोशल मीडिया माध्यमों में सबका साथ सबका विकास के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करती तस्वीरें भी प्रसारित की जा रही हैं। फिर इन तस्वीरों का क्या, जिनमें दूर गांव के लोग आज भी अपनी सेहत के लिए दो कांधों का एंबुलेंस खुद ही तैयार करने विवश हो रहे हैं। इस परेशानी को दूर करने की जवाबदारी भला क्यों नहीं उठाई जा रही है। आखिर उन्हें क्या चाहिए, सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, पानी और आवागमन से उचित साधन। फिर बार बार इन बुनियादी आवश्यकताओं के लिए क्यों लिखना पड़ रहा है कि आजादी के 75 साल बाद भी लोग उन जरूरतों के लिए तरस रहे हैं, जो उनका अधिकार है?

Raigarh. यह ताजा तस्वीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र से सामने आई है। क्षेत्र के पहुंचविहीन गांव पारेमेर घुटरू पारा से शनिवार 13 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर मदद भेजी गई थी। पर सहायता करने वाली टीम भी अधूरे संसाधनों के चलते कुछ पल ठहर जाने मजबूर हो गई। लक्षित गांव के रास्ते में एक नाला बह रहा है, जिसे वाहन पार नहीं कर सकता। सड़क के नाम पर ऊबड़ खाबड़ पथरीला रास्ता ही वहां मौजूद है। पहाड़ी से बहते बरसाती नाले पर पुल नहीं होने के कारण प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को पुलिस के जवान कांवर में उठाकर तीन किलोमीटर पैदल चले। इसके पहले कि वे अस्पताल तो दूर वाहन तक पहुंच पाते, रास्ते में प्रसव हो गया। इसके बाद जच्चा और बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के पावरफुल मंत्रियों वाले रायगढ़ जिले की ऐसी दशा होने की उम्मीद कर पाना अपने आप में दुर्भाग्यजनक माना जा सकता है।

“प्रसूता की सहायता के लिए पहुंची टीम और उसमें शामिल पुलिस जवान समेत उन कर्मियों के जज्बे को सलाम है, जिनके हौसले के आगे आंधी, बारिश तो छोड़िए, उफनती नदी नाले और पहाड़ भी नतमस्तक हो जाते हैं। आपात जरूरत के वक्त पुकार पर दौड़ पड़ने वाले इन सेवाभावी कर्मियों के समर्पण के बूते अब ही लोगों की उम्मीद जिंदा है और वे जीने का हौसला लिए मुश्किलें लांघ जाते हैं।”


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

7 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

10 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago