नवजात ने जब पहली बार पलकें उघारी, तो दिखाई पड़ा भीगा आकाश और दो कांधे की सवारी, कांवर पर लटकी थी जिंदगी और पीछे लोग निराश, मां से पूछा… आखिर ये कैसा विकास?

Share Now

Video… theValleygraph.com

शासन-प्रशासन चहुंमुखी विकास के तमाम दावे करते नहीं थकता। हर रोज सोशल मीडिया माध्यमों में सबका साथ सबका विकास के ध्येय वाक्य को चरितार्थ करती तस्वीरें भी प्रसारित की जा रही हैं। फिर इन तस्वीरों का क्या, जिनमें दूर गांव के लोग आज भी अपनी सेहत के लिए दो कांधों का एंबुलेंस खुद ही तैयार करने विवश हो रहे हैं। इस परेशानी को दूर करने की जवाबदारी भला क्यों नहीं उठाई जा रही है। आखिर उन्हें क्या चाहिए, सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, पानी और आवागमन से उचित साधन। फिर बार बार इन बुनियादी आवश्यकताओं के लिए क्यों लिखना पड़ रहा है कि आजादी के 75 साल बाद भी लोग उन जरूरतों के लिए तरस रहे हैं, जो उनका अधिकार है?

Raigarh. यह ताजा तस्वीर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के कापू क्षेत्र से सामने आई है। क्षेत्र के पहुंचविहीन गांव पारेमेर घुटरू पारा से शनिवार 13 जुलाई को दोपहर करीब तीन बजे गर्भवती को प्रसव पीड़ा होने पर मदद भेजी गई थी। पर सहायता करने वाली टीम भी अधूरे संसाधनों के चलते कुछ पल ठहर जाने मजबूर हो गई। लक्षित गांव के रास्ते में एक नाला बह रहा है, जिसे वाहन पार नहीं कर सकता। सड़क के नाम पर ऊबड़ खाबड़ पथरीला रास्ता ही वहां मौजूद है। पहाड़ी से बहते बरसाती नाले पर पुल नहीं होने के कारण प्रसव पीड़ा से कराहती महिला को पुलिस के जवान कांवर में उठाकर तीन किलोमीटर पैदल चले। इसके पहले कि वे अस्पताल तो दूर वाहन तक पहुंच पाते, रास्ते में प्रसव हो गया। इसके बाद जच्चा और बच्चा को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ के पावरफुल मंत्रियों वाले रायगढ़ जिले की ऐसी दशा होने की उम्मीद कर पाना अपने आप में दुर्भाग्यजनक माना जा सकता है।

“प्रसूता की सहायता के लिए पहुंची टीम और उसमें शामिल पुलिस जवान समेत उन कर्मियों के जज्बे को सलाम है, जिनके हौसले के आगे आंधी, बारिश तो छोड़िए, उफनती नदी नाले और पहाड़ भी नतमस्तक हो जाते हैं। आपात जरूरत के वक्त पुकार पर दौड़ पड़ने वाले इन सेवाभावी कर्मियों के समर्पण के बूते अब ही लोगों की उम्मीद जिंदा है और वे जीने का हौसला लिए मुश्किलें लांघ जाते हैं।”


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

“नानकुन नोनी” की आत्मा की शांति के लिए आज शाम 7 बजे रायपुर घड़ी चौक में CKS की श्रद्धांजलि सभा

दुर्ग में सामने आई मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या की हृदय विदारक घटना…

7 hours ago

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

19 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

20 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

20 hours ago