Oplus_0
कोरबा(theValleygraph.com)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाले सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए जिले के अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से कुल 185 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है। जिसके अंतर्गत अनुसूचित जनजाति 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति 30 प्रतिशत व ओबीसी के 20 प्रतिशत छात्र चयनित होंगे। साथ ही प्रत्येक वर्ग में 33 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षित होगा। यह कोचिंग नई दिल्ली में आयोजित होगी।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरबा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के इच्छुक आवेदक आगामी 5 अगस्त 2024 रात्रि 12 बजे तक विभागीय वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु भी उक्त वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। नवीन 135 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन शासन से वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होने के अधीन होगी।
करतला के खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) ने डॉ. प्रदीप सिंह कश्यप (बी.ए.एम.एस) को सुरुचि क्लीनिक…
MCX पर सोना 1528 रुपये बढ़त के साथ 93561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्वर्ण…
शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री में गड़बड़ी की शिकायत के एक पुराने मामले में जनकपुर…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ग्राहकों के बीच अचानक जिला कलेक्टर पहुंच गए। औचक निरीक्षण…
प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा-2023 के अंतर्गत परीक्षा उपरान्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के परीक्षण सत्यापन…
कोरबा। बकाया कर वसूली को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए अब नगर निगम कोरबा के…