एक ऐसा अनोखा मंदिर, जिसमें ईंट-पत्थर और कंक्रीट नहीं, लाखों कलश जोड़कर तैयार हो रहा श्रद्धा-सबुरी का संगम

Share Now

theValleygraph.com

रायपुर-दुर्ग। आइए आज हम एक ऐसे मंदिर के बारे में जाने, जिसकी छत और दीवारों पर ईंट-पत्थरों या कंक्रीट नहीं, बल्कि लाखों कलश जोड़कर श्रद्धा सबुरी का एक ऐसा संगम तैयार किया जा रहा है, जिसमें आस्था के साथ प्रकृति को सहेजने की जुगत शामिल है। लोगों की मदद से इस अनूठे संगम को सुसज्जित और संरक्षित करने का प्रकल्प पिछले 16 वर्षों से जारी है।


इस कलश मंदिर को देखकर चिंता हुई, इसे सहेजने की जरूरत है : डॉ अवधेश मिश्रा
नवरात्रि में उपयोग के बाद ज्योति कलश के इस्तेमाल से पिछले 16 साल से बन रहे इस मंदिर ने प्रदेशभर में अपनी अलग ही पहचान स्थापित की है, मगर समय (मौसम की मार) सहित कई कारणों से मंदिर को सीधे नुकसान हो रहा है, लोग फोटो खिंचवाने और रील बनाने के लिए जाने अंजाने में मंदिर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ख्यातिलब्ध पत्रकार डॉ अवधेश मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि मंगलवार 16 जुलाई को जब वे भोपाल से रायपुर लौट रहे थे, तब वे इस मंदिर पर ठहरे। वहां की स्थिति देख कर दुख हुआ, जो मंदिर क्षेत्र का पहचान बन चुका है। उस पर संकट देखकर मन में चिंता भी हुई। यह मंदिर अपनी पहचान खो दे, मंदिर को कोई बड़ा नुकसान हो इससे पहले इसे सहेजने की जरूरत है।


दुर्ग जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर धमधा-खैरागढ़ जाने वाले रास्ते पर मौजूद है। यह मंदिर आम मंदिरों से बिल्कुल अलग है। इस मंदिर के लिए ईंट या पत्थरों का नहीं बल्कि ज्योति कलशों का इस्तेमाल किया जा रहा है, मंदिर को छोटे-बड़े दियों से बनाया जा रहा है। इस निर्माणाधीन मंदिर के पास ही हनुमान की प्रतिमा स्थापित की गई है।

ताकि नवरात्रि के बाद नदी-तालाब में न बहाएं जाएं कलश

कलश के अपमान की वजह से यह निर्णय लिया गया। मंदिर के पुजारी का कहना है कि इस मंदिर को बनाने के पीछे एक खास उद्देश्य रखा गया है। गौर करने वाली बात यह है कि नवरात्रि और दीपावली के समय लोग 9 दिन मां दुर्गा की पूजा करने के साथ कलश में प्रज्वलित करते हैं। उसके बाद उन ज्योति कलश को नदी और तालाब में विसर्जित कर देते हैं। जिन कलशों की पूजा होती है, बाद में उनपर लोगों के पैर लगते हैं। इस तरह जिन पूजन सामग्रियों में खुद भगवान का वास होता है, उनका अपमान नहीं होना चाहिए। इसलिए बेकार पड़े कलश और दीयों को एकत्रित कर इन मंदिर का निर्माण शुरु (Jyoti Kalash Temple in Dhamdha of Durg) किया गया।

उल्लेखनीय होगा कि 16 साल पहले इस मंदिर का निर्माण शुरू किया गया था। अब तक एक लाख से अधिक कलश और दीप लग चुके हैं। यह मंदिर लगभग 50 फीट तक बन चुका है। लोग अपनी श्रद्धा से मंदिर निर्माण के लिए लगातार दान कर रहे हैं। लोगों की आस्था इस मंदिर के निर्माण और पूजा के प्रति लगातार बढ़ रही है। मंदिर निर्माण के लिए दंतेवाड़ा की मां दंतेश्वरी (Dantewada maa Danteshwari), डोंगरगढ़ की मां बमलेश्वरी और रतनपुर की मां महामाया मंदिर से मिट्टी के कलश लाए जा चुके हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

11360 से ₹ 25780 मासिक में सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर, वकील समेत अनेक पदों पर भर्ती, इतने पद UR

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…

2 hours ago

Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…

5 hours ago

DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स का नामांकन, चुने गए 25 JD & 26 JW

DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…

24 hours ago

6 जुलाई को घोषित होंगे ICAI CA 2025 के रिजल्ट, ऐसे देखें फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के स्कोर

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…

1 day ago

Korba: गला घोंटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, 5 साल सश्रम कारावास काटेंगे हत्यारे का साथ देने वाले दो सगे भाई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…

2 days ago

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का बड़ा निर्णय, DMF मद से 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्यों की नियुक्ति पर मुहर

कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…

2 days ago