Home Science & wildlife मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में छत्तीसगढ़ के इस जिले के...

मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों में छत्तीसगढ़ के इस जिले के लिए जारी किया अलर्ट, निकले बादल से बारिश और बिजली…

322
0

मौसम विभाग ने आज की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में कांकेर (पश्चिम) में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश के साथ निचले बादल से ज़मीन तक बिजली गिरने की संभावना है।

छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर जिले में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मंगलवार को मानसून की गतिविधियां सामान्य रहीं। ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। एक-दो जगहों पर भारी बारिश हुई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान बस्तर (नांगुर) में 100 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। धमतरी (बेलरगाव) में 93, नगरी में 84.7, टोकापाल में 80, कांकेर (नेहरपुर) में 71, पेंड्रा में 54.5 मिलीमीटर और बालोद (डौंडीलोहरा) 54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से छत्तीसगढ़ के ज्यादातर स्थानों पर बारिश होने और एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञानी के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र विदर्भ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के क्षेत्र में बना हुआ है। इस वजह से अगले तीन दिन बस्तर संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here