Cabinet मंत्री लखन ने की जरूतमंद मरीजों की फिक्र, CT Scan मशीन खरीदने DMF से 11 करोड़ स्वीकृत किए, शहर के अधूरे पड़े मल्टीलेवल पार्किंग में रखी Hospital शुरू करने की पेशकश

Share Now

theValleygraph.com

गुरुवार को जिला खनिज न्यास (District Mineral Trust) की बैठक में कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर चिर्रा–श्यांग मार्ग, वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति दी गई है। शहर के दो महाविद्यायल के तीन हॉस्टल भी शूरू होंगे। इसके साथ ही आर्थिक मुश्किलों से जूझकर इलाज कराने वाले मरीजों को राहत प्रदान करने श्री देवांगन ने 11 करोड़ की Computed Tomography (CT) मशीन की खरीदी को भी स्वीकृति दी है। उन्होंने बैठक में शहर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग को Hospital में रूपांतरित करने का भी प्रस्ताव रखा है। यह स्ट्रक्चर अब भी अधूरा पड़ा है, जिसके ठेकदार को जिला प्रशासन ने नोटिस भी जारी कर रखा है।


कोरबा। गुरूवार को डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की अनुशंसा पर चिर्रा–श्यांग मार्ग, टीपीनगर में वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम की स्वीकृति मिली।

इसके अलावा शहर के दो महाविद्यालय के तीन हॉस्टल की मरम्मत के साथ संचालन शीघ्र शुरू करने पर भी स्वीकृति दी गई है। कोरबा में लंबे समय से सीटी स्कैन मशीन की मांग की जा रही थी। इसपर करीब 11 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई।
बैठक में मंत्री लखन लाल देवांगन ने मल्टीलेवल पार्किंग के विषय में सभी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की उक्त भवन अब तक अधूरा है। भवन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। मंत्री श्री देवांगन ने उक्त भवन में अस्पताल शुरू करने की मांग की। इस विषय पर कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) ने बताया कि निर्माण करने वाले ठेकदार को नोटिस दिया गया है, अगर 15 दिन के भीतर काम शुरू नहीं होते है तो उसकी बैंक गारंटी में रखी राशि राजसात कर पुनः वर्क ऑर्डर किया जाएगा। इसके बाद भवन का अन्य प्रयोजन के लिए तैयारी प्रारंभ की जाएगी। इस अवसर पर कोरबा सांसद श्रीमति ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम, रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया समेत कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष, सीईओ जिला पंचायत भी उपस्थित रहे।

रामपुर विधायक ने मंत्री देवांगन का जताया आभार
चिर्रा–श्यांग मार्ग के निर्माण की सहमति मिलने पर रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का आभार जताया। जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर ने कहा कि आजादी के बाद सभी जगह सड़क बन गई, लेकिन यह सड़क नहीं बन सकी थी। लेकिन अब जाकर यह सड़क बनने जा रही है।।
अंडर ब्रिज के प्रभावितों को मिलेगा मुआवजा
बैठक में मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि शहर की बहुप्रतीक्षित संजय नगर रेलवे फाटक पर अंडर ब्रिज का काम जल्द शुरू होने वाला है। इसमें बहुत सारे मकान प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे परिवार की पहले मुआवजा राशि और अन्य जगह देने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।।
बाँकीमोंगरा नगर पालिका को विकास कार्यो के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति
बांकीमोंगरा नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों के लिए शासी परिषद की बैठक में 5 करोड़ की स्वीकृति दी। पिछले ही दिनों पदभार ग्रहण समारोह में मंत्री श्री देवांगन ने फंड की जल्द उपलब्धता का भरोसा दिलाया था, मंत्री श्री देवांगन समेत अन्य सदस्यों की अनुशंसा पर 5 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई ।।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

1 hour ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago