Oplus_0
जय अंबे कंपनी ने खदान में कार्यरत अपने 110 कर्मियों को काम से निकाल दिया है। बिना किसी अग्रिम सूचना या नोटिस कंपनी द्वारा की गई मनमानी के खिलाफ कर्मियों में भारी नाराजगी है। आक्रोश कर्मियों ने छत्तिसगढ़िया क्रांति सेना की अगुआई में गुरुवार को SECL कुसमुंडा स्थित GM दफ्तर (महाप्रबंधक कार्यालय) का घेराव कर दिया।
कोरबा(theValleygraph.com)। SECL की कुसमुंडा परियोजना के अधीन कार्यरत जय अंबे निजी कंपनी प्रबंधक ने खदान में कार्यरत मजदूर 110 कर्मचारियों को बिना सूचना व नोटिस दिए बगैर ही मनमानीपूर्वक काम से निकाल दिया गया है। कंपनी की मनमानी के विरोध में कार्रवाई की मांग करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना व भूविस्थापित संगठन ने मिलकर कुसमुंडा महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव कर दिया है।
बिना कोई ठोस वजह काम से निकाल देने से सैकड़ों मजदूर हो गए बेरोजगार
काम से अचानक निकाल दिए जाने से सैकड़ों की संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। उनके समक्ष अब रोजी-रोटी की समस्या आ रही है। सोमवार को जनदर्शन में अपनी शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मजदूरों ने जय अंबे कंपनी प्रबंधक व साइट इंचार्ज सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया है कि इन्होंने कंपनी के साइट में घुसकर दादागिरी व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी मजदूरों को डरा-धमका कर कंपनी से भगा दिया है। कंपनी प्रबंधन ने सभी मजदूरों को कंपनी में काम देने से साफ मना कर दिया है। मामले से मजदूरों ने कुसमुंडा प्रबंधन को भी अवगत कराया है बावजूद इसके कंपनी द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। आरोप है कि थाना में शिकायत करने के बावजूद पुलिस खदान परिसर में बाहरी व्यक्तियों के द्वारा मजदूरों से मारपीट व धमकी पर कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दें कि जय अंबे कंपनी प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों की हाजिरी, पीएफ, मासिक पेमेंट में प्रतिमाह भारी भरकम कटौती किया जा रहा है। कलेक्टर जनदर्शन में आए मजदूरों ने कलेक्टर से मिलकर काम से निकाले जाने सहित अन्य मांगों पर ज्ञापन सौंपा है। कोई हल न निकलता देख गुरुवार को प्रदर्शन किया गया। देखना है कि समाधान कब तक और किस हद तक होता है।
NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की…
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…
कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…
एक अनुमान के अनुसार भारत में हर साल करीब 300000 महिलाएं गर्भावस्था या प्रसव के…
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज दोपहर 1:15 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस…
एक सरकारी शिक्षक ने शासकीय सेवक के रुप में नियुक्ति के समय अपनी दो से…