वनांचलों में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट : Fever के मरीजों की Malaria जांच पॉजिटिव आई तो मरीज को दवा की First Dose अपने सामने ही खिलाएगी Medical Team

Share Now

theValleygraph.com

पिछले कुछ दिनों से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी-दस्त, मलेरिया और पीलिया जैसी बीमारियों का प्रकोप दिखाई दे रहा है। बुखार होने पर कहीं लोग इस तरह के रोग की चपेट में तो नहीं, इसे लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने वनांचलों में अलर्ट जारी कर रखा है। कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (IAS) के निर्देश पर जिला स्वास्थ्य विभाग की अनेक टीम गांव गांव पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर लगा रही है। इस बीच जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (Chief Medical and Health Officer) डॉ एसएन केसरी ने निर्देश दिए हैं कि अगर बुखार के मरीज मिलने पर उनकी तत्काल मलेरिया (Malaria) जांच की जाए। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव मिले तो स्वास्थ्य टीम उन्हें अनिवार्य रूप से अपने सामने ही दावा की पहली खुराक खिलाएं।

कोरबा(theValleygraph.com)। वनांचल क्षेत्र में BMO का सघन दौरा किया जा रहा है। अद्यतन महामारी को देखते हुए तथा इस महामारी के समय में किसी भी परिवार में जनहानि तथा लोगों को उल्टी दस्त तथा मलेरिया जैसे बीमारियों से बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इन व्यवस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग की संपूर्ण तैयारियो की जमीनी हकीकत को परखने के लिए कोरबा विकास खंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक राज ने गुरूवार को सरहदी क्षेत्र नकिया, विमलता, पेंड्रीडीह, रपता का भ्रमण कर वहां आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविर का मुआयना किया। अपने मातहत अफसरों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ राज ने सेक्टर प्रभारी डॉ बी.डी. नायक को इन सभी गांवों का एक टीम बनाकर लगातार शिविर लगाने के साथ सभी बुखार के मरीजों का मलेरिया जांच करने और पॉजिटिव मिले मलेरिया के मरीजों को दवा की फर्स्ट डोज डोज अपने सामने खिलाने की हिदायत दी है।

घर-घर जाकर किया जा रहा है स्वास्थ्य सर्वे, 123 मरीजों की जांच कर दी गई जरूरी दवाइयां

इसके अलावा घर घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। BMO डॉ दीपक राज ने मलेरिया जांच व उल्टी दस्त को समय रहते नियंत्रण कर लोगों को इस अद्यतन महामारी से निकाल कर अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और सजगता से करने को कहा है। गुरुवार को आयोजित शिविर में एक टीम डा. बीडी नायक व एलआर गौतम और दूसरी टीम डा.विवेक पटेल व मनीष के नेतृत्व में शिविर लगाकर जांच की गई। क्षेत्र की कार्यकर्ता कान्ति एक्का और सेक्टर सुपरवाइजर गोस्वामी के सहयोग से यह शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 123 मरीजों की जांच के बाद उपचार किया गया। साथ ही मलेरिया जांच कर मरीजों को आवश्यक दवाईयां दी गई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

13 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

16 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

17 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

17 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago