6वीं के स्टूडेंट ने NEP पर Research किया तो 7वीं की छात्रा ने बनाई खूबसूरत ड्रॉइंग, मेरिट में जगह हासिल कर राष्ट्रीय प्रतिभा बने श्रेयस और समृद्धि हुए सम्मानित


कोरबा(theValleygraph.com)। राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 NTPC कोरबा के दो Smart Students ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। इनमें विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 6वीं A के प्रतिभावान छात्र श्रेयस कुमार साहू ने राष्ट्रीय शोध प्रतियोगिता (National Research Compitition) में हिस्सा लेकर New Education Policy पर रिसर्च किया। इसी तरह कक्षा 7वीं B की होनहार छात्रा समृद्धि शर्मा ने राष्ट्रीय ड्राइंग प्रतियोगिता में अपना खूबसूरत प्रदर्शन किया। इन्होंने अपने हुनर को साबित करते हुए Merit List में स्थान हासिल किया है। इन विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जिला कलेक्ट्रेट में पूर्व मंत्री एवं सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर इन होनहारों को तराशने वाले गुरु एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक तोशेन्द्र कुमार साहू ने विद्यालय की ओर से सम्मान ग्रहण किया।

इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। कोरबा और छत्तीसगढ़ समेत संस्था को गौरवान्वित करने की इस घड़ी पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 NTPC के प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने बधाई देते हुए सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने प्रेरित किया। इस सफलता के लिए श्री साहू ने सभी शिक्षकों और पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी है।विद्यालय के समस्त शिक्षकों में हर्ष है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *