साल 2024 में केरल राज्य में Nipah Virus के संक्रमण के मामले में पहली मौत दर्ज की गई है। यहां 14 साल के एक किशोर ने रविवार को दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक के छह दोस्त और एक बुजुर्ग भी संपर्क में थे। निपाह वायरस से हुई मौत का यह मामला केरल के मलप्पुरम की है। केरल के Health Department के अनुसार रविवार को महामारी के लिए स्थापित केंद्र पांडिक्कड़ समेत दो पंचायत में जांच चली। कुल 307 घरों सर्वे भी किया गया। जांच में बुखार के 18 मामले सामने आए, जबकि अनक्कयम पंचायत में 310 घरों में किए गए सर्वेक्षण के दौरान बुखार के 10 मामले सामने आए हैं। केरल की Health Minister वीना जॉर्ज ने कहा कि इस जांच सर्वे से कोई भी व्यक्ति उक्त मृतक के सीधे संपर्क में नहीं था। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को मलप्पुरम में निपाह से जान गंवाने वाले 14 वर्षीय लड़के की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किशोर को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए।
(theValleygraph.com). मृत किशोर का इलाज कोझिकोड में किया जा रहा था। Kerala की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने जानकारी दी कि मृतक के छह दोस्तों और 68 वर्षीय एक व्यक्ति में निपाह संक्रमण की जांच की गई और अच्छी बात यह रही कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। यह निपाह वायरस से मौत का केरल में इस साल का पहला मामला है।
Minister जॉर्ज ने बताया, “मृतक के छह दोस्त सीधे उसके संपर्क में थे, लेकिन 68 वर्षीय व्यक्ति नहीं था। बुजुर्ग व्यक्ति में संक्रमण की जांच इसलिए की गई क्योंकि उसे बुखार था।” उन्होंने बताया कि किशोर के सीधे संपर्क में 330 लोग आए थे, जिनमें से 68 स्वास्थ्य कर्मी हैं।
लड़के के सीधे संपर्क में आए लोगों में से 101 उच्च जोखिम वाली श्रेणी में हैं, जिनमें से सात को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक किशोर के परिवार के किसी भी सदस्य में निपाह संक्रमण का कोई लक्षण नजर नहीं आया।
11वीं के student के लिए सीट आवंटन में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन अनिवार्य
स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिए हैं कि जिले में सोमवार को 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सीट आवंटन में प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को मलप्पुरम में निपाह से जान गंवाने वाले 14 वर्षीय लड़के की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया। विजयन ने कहा कि किशोर को बचाने के लिए सभी प्रयास किए गए।
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…
Video यह श्रमिकों की ही देन है जो कोरबा को ऊर्जा नगरी और औद्योगिक केंद्र…