खेल और खिलाड़ियों से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ की ओर से बुधवार को ही एक अहम आदेश जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE से संबद्ध स्कूली छात्र छात्राएं अब से स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ से आयोजित ब्लॉक, जिला, संभाग या राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। यह आदेश वार्षिक खेल कैलेंडर 2024-25 के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। इस संबंध में कोरबा जिला शिक्षा अधिकारी टीपी उपाध्याय (DEO) ने बताया कि आज ही DPI से पत्र आया, जिसे लेकर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसके अलावा CBSE के स्कूलों के लिए जो खेल प्रतियोगिताएं होंगी, उनके लिए जगह परिवर्तन होंगे, उसके लिए अगले कुछ दिनों में बैठक आयोजित की जाएगी।
रायपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। बुधवार 24 जुलाई को ही संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ की ओर से एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इसमें साफ बताया गया है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (School Games Federation of India) के 8 जुलाई 2024 को जारी पत्र क्रमांक 994/SGFI/2024-2025 दिनांक 08.07.2024 के अनुसार (68वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता सत्र 2024-2025 से) सीबीएसई (Central Board Of Secondary Education) को एक इकाई के रूप में संबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय होगा है कि वर्तमान में CBSE से संबद्ध संस्थाओं के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की जाने वाली विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के साथ ही राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी के रूप में शामिल होकर भाग लेते हैं। चूंकि स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया (S.G.F.I) के द्वारा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (C.B.S.E) को भी एक इकाई के रूप में पृथक से भाग लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है, अतः CBSE से संबद्ध संस्थाओं के छात्र-छात्राएं अब CBSE के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं के माध्यम से सत्र 2024-2025 से स्कूल गेम्स फेडरेशन आफ इंडिया के द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। अतः CBSE से संबद्ध संस्थाओं के छात्र-छात्राओं को स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सत्र 2024-2025 से आयोजित की जाने वाली विकासखंड, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से पृथक कर दिया गया है। संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ (Directorate of Public Instruction Chhattisgarh) द्वारा जारी यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
इस बदलाव से क्या बदलेगा, ऐसे समझें… इससे स्टेट बोर्ड के बच्चों के लिए बेहतर होंगे अवसर
दरअसल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की अखिल भारतीय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों का चयन इस तरह ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता से होता है। इसमें छत्तीसगढ़ बोर्ड के साथ साथ सीबीएसई के विद्यार्थी भी एक साथ भाग लेते हैं। दूसरी ओर सीबीएसई द्वारा भी इसी तर्ज पर अलग से प्रतियोगिताओं की चरणबद्ध कड़ी आयोजित की जाती है। इसमें जोन या रीजन समेत आखिरी पड़ाव पार कर सीबीएसई स्कूलों के बच्चे SGFI के लिए चुने जाते हैं। इस नए आदेश के बाद CBSE स्कूलों के खिलाड़ी एसबीएसई से आयोजित चरणबद्ध प्रतियोगिताओं से होकर SGFI तक पहुंचेंगे, जबकि स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ की ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में इनके शामिल नहीं होने से स्टेट बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले खिलाड़ी स्टूडेंट्स के लिए अवसर बढ़ जाएंगे।
इस संबंध में छत्तीसगढ़ शासन समेत समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (DISTRICT EDUCATION OFFICER) छत्तीसगढ़ की ओर सूचना जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है। इसके अलावा प्रदेशाध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ रायपुर छत्तीसगढ़ की ओर सूचना भेज दी गई है।
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…
Video यह श्रमिकों की ही देन है जो कोरबा को ऊर्जा नगरी और औद्योगिक केंद्र…
कोरबा। नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने विभिन्न वार्डों में…
कोरबा कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 149 के पैकेज 2 को मद्देनजर रखते हुए कोरबा…
सड़क पर यात्रियों और आम राहगीरों की सुरक्षा तभी सुनिश्चित हो सकती है, जब निर्धारित…