भिन्न-भिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद और सुमधुर गीतों की प्रस्तुति के साथ केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 NTPC के Students ने दिया अनेकता में एकता प्रेरक संदेश


हमारा भारत न केवल विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, बल्कि अनेकता में एकता का प्रेरक संदेश देता पुरातन संस्कृतियों का वैभवशाली राष्ट्र है। भिन्न राज्यों में विविध संस्कृतियों को जानना आज के बच्चों और विद्यार्थियों के लिए लाजमी हो जाता है, जो कल भारत के जिम्मेदार नागरिक बनकर देश का गौरव बनेंगे। यही उद्देश्य रखते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में इन दिनों विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को चतुर्थ दिवस छात्र-छात्राएं लंच बाॅक्स में भारत के अनेक राज्यों के भोजन संस्कृति प्रदर्शित करते स्वादिष्ट व्यंजन लेकर आए और एक साथ मिलकर दोपहर का भोजन किया। इसके अलावा गीत-संगीत की प्रस्तुति से अपने देश की सांस्कृतिक विरासत को जानने-समझने और एक-दूसरे से साझा करने का प्रयास किया।

कोरबा(thevalleygraph.com)। शिक्षण सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार 25 जुलाई को चतुर्थ दिवस की गतिविधियां केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2, एनटीपीसी कोरबा में धूमधाम से आयोजित की गई। इस दिन का विषय था, विविधता में एकता। प्राथमिक स्तर के विद्यार्थी इसी विषय को आधार बनाकर अनेक राज्यों में बनने वाले विविध व्यंजनों को लेकर आए। उनका सभी ने साथ बैठकर सामूहिक तौर पर आनंद लिया। इस तरह अनेक राज्यों के विविध सुस्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उनके साथ पूरे विद्यालय परिवार ने उठाया। इसी क्रम में कक्षा 6वीं से 8वीं तक के बच्चों ने सुमधुर गीत के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया। कक्षा 9वीं और 10वीं के बच्चों ने भी सुमधुर गीत हम सब भारतीय हैं गाकर विविधता में एकता का संदेश दिया। चतुर्थ दिवस की गतिविधि के आखिर में कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं ने एक नाटक मंचन का मंचन कर उत्कृष्ट प्रस्तुति दी और अपने प्रदर्शन द्वारा उन्होंने अनेकता में एकता का बहुत ही प्रेरक संदेश दिया। इस आयोजन से चतुर्थ दिवस के कार्यक्रम का समापन किया गया।

भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हुए एक स्किट प्रदर्शित

केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2, एनटीपीसी कोरबा में विद्यार्थियों ने शिक्षा सप्ताह के अंतर्गत भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हुए एक स्किट प्रदर्शित किया। इस स्किट के माध्यम से बच्चों में एकता की भावना का विकास हो सके, इस उद्देश्य पर जोर दिया गया। विद्यार्थियों ने भारत की विविधता में एकता को दर्शाते हुए समूह गीत प्रस्तुत किया। जिससे बच्चों में एकता की भावना को बढ़ावा दिया जा सके। प्राथमिक विभाग में सामूहिक भोज के माध्यम से विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रांतों के भोजन के विषय में समझ विकसित की तथा आपसी मेल जोल को भावना को बढ़ाना सीखा। यह कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू के मार्गदर्शन एवं पीजीटी अंग्रेजी आरके देवांगन के संयोजन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *