भूविस्थापितों को रोजगार एवं पुनर्वास के प्रयासों पर छत्तीसगढ़ के श्रम उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि जल्द ही जिला पुर्नवास समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। भू-विस्थापितों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
रायपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम द्वारा विधानसभा में लगाए गए ध्यानाकर्षण प्रश्न पर दिए गए जवाब के संबंध में वाणिज्य उद्योग एवं मंत्री श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरबा जिले के जिन लोगों की जमीन पुर्नवास नीति के तहत अधिग्रहित की गई थी, रमन सरकार में पुनर्स्थापितों की समस्या पर तेजी से काम किया गया था। प्रदेश के प्रभारी मंत्री रहे अमर अग्रवाल की अध्यक्षता में आखिरी बार जिला पुर्नवास समिति की बैठक 2017 में कटघोरा में हुई थी, इसके बाद पूर्ववती सरकार में एक भी बैठक पुर्नवास समिति की नहीं हुई। इसकी वजह से पुनर्स्थापितों की समस्या लगातार बढ़ती चली गई। मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया कि उपमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री अरूण साव से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द पुर्नवास समिति की बैठक रखी जाए। इस पर प्रभारी मंत्री अरूण साव ने सहमती भी दी। मंत्री श्री देवांगन ने बताया कि कोरबा जिले के सार्वजनिक उपक्रम एवं निजी संस्थानों द्वारा भू-विस्थापित एवं परिवारों का समय-समय पर पात्रता अनुसार रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं। जिसके अनुसार एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में 2570, एसईसीएल कोरबा क्षेत्र 1167, एसईसीएल कुसमुण्डा क्षेत्र 2052, एसईसीएल दीपका क्षेत्र 1505, एनटीपीसी 323, लैको अमरकंटक पावर लिमिटेड 331 CSEB पश्चिम 101, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह 155, स्प्रेक्टम कोल एवं पावर लिमिटेड 305 एसीबी इंडिया लिमिटेड 104, प्रकाश इंडस्ट्रीज 66, एसव्ही पावर प्राईवेट लिमिटेड 200 इस प्रकार कुल 8879 भू- विस्थापितों को पात्रतानुसार रोजगार प्रदान किया जा चुका है। शेष भू-विस्थापितों को पात्रता अनुसार रोजगार देने का कार्य सतत प्रक्रियाधीन है। भू-विस्थापितों के आवेदन SECL, NTPC इत्यादि को प्राप्त होने पर इनके पुनर्वास संबंधी पात्रता की जांच संबंधित कंपनी एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जाती है। पात्रता होने पर रोजगार नियमानुसार उपलब्ध कराया जाता है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…