Gold पर निशाना लगाकर आकाश बने स्टेट शूटिंग चैंपियन, आरिध्य ने जीता रजत

Share Now

राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप में कोरबा के दो युवा निशानेबाजों ने बढ़ाया मान

कोरबा(thevalleygraph.com)। निशानेबाजी की स्टेट लेवल स्पर्धा में जिले के दो युवा निशानेबाजों ने ऊर्जानगरी को गौरवांन्वित किया है। इनमें आकाश ने जहां स्वर्ण पर निशाना लगाते हुए स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया, तो रजत पदक जीतकर आरिध्य ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोरबा का मान बढ़ाया है। दोनों ही खिलाड़ी शूटिंग कोच व एस्पायरिंग शूटर आॅफ इंडिया की उपाधि प्राप्त जोंटी एडविन आनंद से निशानेबाजी की बारीकियां सीख रहे हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट राइफल एसोसिशन द्वारा 22वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप 12 से 21 अगस्त तक माना कैंप रायपुर में आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में कोरबा जिला से साडा कालोनी जमनीपाली निवासी आरिध्य अग्रवाल व सीएसईबी जमनीपाली के आकाश सराफ ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में दोनों ही शूटर्स ने अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की। आकाश ने प्रथम स्थान हासिल करते हुए दो गोल्ड मेडल तो आरिध्य अग्रवाल ने द्वितीय स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीते। आरिध्य अग्रवाल पहली बार चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी रहे। जिन्होंने ओपेन साइट 50 मीटर राइफल प्रोन पोजिशन जूनियर मेन में दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि आकाश ने ओपेन साइड 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन जूनियर मेन में पहला स्थान व ओपेने साइड 50 मीटर राइफल प्रोन पोजिशन मेन में पहली स्थान हासिल कर दोनों वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। इस इवेंट के साथ ही आकाश को प्री नेशनल खेलने के लिए क्वालिफाई किया गया है।

एस्पायरिंग शूटर आफ इंडिया की उपाधि प्राप्त जोंटी एडविन आनंद हैं गुरु
पदक जीतकर राज्य स्तर पर चैंपियन का तमगा हासिल करने वाले दोनों ही खिलाड़ियों को कोच व शूटर जोंटी एडविन आनंद ने ट्रेनिंग प्रदान की। उनके कोच व शूटर श्री आनंद एक एस्पायरिंग शूटर आॅफ इंडिया की उपाधि प्राप्त निशानेबाज हैं। आरिध्य ने व आकाश दोनों ने ही मात्र 6 माह की कोचिंग से यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मावलंकर समेत स्टेट व नेशनल की अनेक प्रतियोगिताओं में कोरबा व छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए कई बार मान बढ़ाया है। राइफल के लगभग सभी ईवेंट खेलने के बाद वर्तमान में श्री आनंद 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल शूटिंग के ईवेंट से संबंधित प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ रहे हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के अमर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया नमन, पत्नी अहिल्या को सम्मान

कर्तव्य के लिए न्योछावर हुए पुलिस के वीर बलिदानी किरीत राम पटेल को किया गया…

24 hours ago

NEP में स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान-विज्ञान व शोध की अनंत संभावनाओं के साथ कॅरियर की हर कठिनाई का समाधान मौजूद है: डाॅ प्रशांत बोपापुरकर

कमला नेहरु महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अंतर्गत नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित…

1 day ago

NTPC में प्रबंधकों से लेकर GM तक इन पदों पर वैकेंसी, 80 हजार से 1.20 लाख तक वेतन, देखें क्या हैं योग्यताएं

विद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी ऊर्जा संस्था एनटीपीसी द्वारा आपको अपने करियर को सशक्त…

2 days ago

कॉलेजों के स्वाध्यायी स्टूडेंट्स स्नातक में पंजीयन व नामांकन के लिए 16 से 31 अगस्त तक भर सकेंगे आवेदन

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कॉलेजों में स्वाध्यायी स्टूडेंट्स के लिए स्नातक पाठ्यक्रमों…

2 days ago

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमें त्याग, शांति और समृद्धि के साथ निरंतर गतिशील रहने का संदेश देता है : डॉ प्रशांत

हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में निकाली गई…

2 days ago