कोरबा(theValleygraph.com)। जिले के विभिन्न पुलिस अनुभागों में लावारिस पड़े वाहनों को वाहन स्वामी तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में कुल 1169 लावारिस वाहन हैं, जिनके मामलों का निराकरण का किया जा रहा है। कोरबा अनुभाग में कुल 441 वाहन, दर्री अनुभाग में कुल 402 वाहन, कटघोरा अनुभाग में कुल 326 वाहन थाना चौकी में लावारिस हालत में खड़े हैं।
जिला पुलिस कप्तान कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देशन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना-चौकी के द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनमें खड़े लावारिस वाहनो की जांच कर उसका निराकरण किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत थाना-चौकी क्षेत्र जैसे बाज़ार, बस स्टैंड आदि में लावारिस हालत में मिले वाहन जो काफी समय से थाना में खड़े हैं। उनकी जांच कर RTO से वाहन स्वामी की जानकारी लेकर उनके वाहन स्वामी को संपर्क कर उनको सुपुर्दनामे में दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके तहत तीनों अनुभागों के द्वारा कुल 1169 वाहन जो थाने में लावारिस हालत में मिली है। उसको चिह्नांकित किया गया है। जिसमें कोरबा अनुभाग के थानों में कुल 441 वाहन, दर्री अनुभाग में कुल 402 वाहन, कटघोरा अनुभाग में कुल 326 वाहन थाना चौकी को लावारिस हालत में क्षेत्र से प्राप्त हुआ है।
कोरबा पुलिस के द्वारा अपील की जा रही है सभी थाना-चौकी में लावारिस वाहनों की सूची उपलब्ध है। जिस भी वाहन स्वामी की गाड़ी थाना-चौकी में गुम हुई हो वो संबंधित थाने में संपर्क कर सूची देख सकते है और दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे सुपुर्दनामे में ले सकते हैं।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…