Oplus_0
कोरबा(theValleygraph.com)। जिले के विभिन्न पुलिस अनुभागों में लावारिस पड़े वाहनों को वाहन स्वामी तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में कुल 1169 लावारिस वाहन हैं, जिनके मामलों का निराकरण का किया जा रहा है। कोरबा अनुभाग में कुल 441 वाहन, दर्री अनुभाग में कुल 402 वाहन, कटघोरा अनुभाग में कुल 326 वाहन थाना चौकी में लावारिस हालत में खड़े हैं।
जिला पुलिस कप्तान कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के निर्देशन में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी थाना-चौकी के द्वारा विशेष अभियान चलाकर उनमें खड़े लावारिस वाहनो की जांच कर उसका निराकरण किया जा रहा है।
इस अभियान के तहत थाना-चौकी क्षेत्र जैसे बाज़ार, बस स्टैंड आदि में लावारिस हालत में मिले वाहन जो काफी समय से थाना में खड़े हैं। उनकी जांच कर RTO से वाहन स्वामी की जानकारी लेकर उनके वाहन स्वामी को संपर्क कर उनको सुपुर्दनामे में दिये जाने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके तहत तीनों अनुभागों के द्वारा कुल 1169 वाहन जो थाने में लावारिस हालत में मिली है। उसको चिह्नांकित किया गया है। जिसमें कोरबा अनुभाग के थानों में कुल 441 वाहन, दर्री अनुभाग में कुल 402 वाहन, कटघोरा अनुभाग में कुल 326 वाहन थाना चौकी को लावारिस हालत में क्षेत्र से प्राप्त हुआ है।
कोरबा पुलिस के द्वारा अपील की जा रही है सभी थाना-चौकी में लावारिस वाहनों की सूची उपलब्ध है। जिस भी वाहन स्वामी की गाड़ी थाना-चौकी में गुम हुई हो वो संबंधित थाने में संपर्क कर सूची देख सकते है और दस्तावेज प्रस्तुत कर उसे सुपुर्दनामे में ले सकते हैं।
वाहनों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) लगाने में तेजी लाने के उद्देश्य से परिवहन…
कोरबा। पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति राज्य स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में क्रिकेट…
गुजरात के वडोदरा स्थित मधुवन सोसाइटी के ए-11 यानी गुप्ता निवास में रहने वाला परिवार…
रेलवे में अप्रेंटिस के 933 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी जारी की गई है।…
कोरबा जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षाओं के…
कोरबा। प्रधानमंत्री आवास योजना. ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी "मोर दुआर-साय…