रोटेरियन मुकेश जैन ने संभाला Rotary Club of Korba के अध्यक्ष का दायित्व, कहा- मानव सेवा में सहभागिता अहम जिम्मेदारी है, हम मिलकर इसे निभाएंगे

Share Now

Rotary Club of Korba के तत्वावधान में 51वां पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। रोटेरियन मुकेश जैन को नए अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। पदभार ग्रहण करते हुए उन्होंने कलब को अपनी नई टीम से परिचित कराया। श्री जैन ने कहा कि मानव सेवा में सहभागिता एक अहम जिम्मेदारी होती है। इसमें समर्पित होकर योगदान अर्पित करने समाज और समष्टि वर्ग के प्रत्येक भाग को भागीदार बनाते हुए यह जिम्मेदारी हम सब मिलकर निभाएंगे।


कोरबा(theValleygraph.com)। रोटरी क्लब ऑफ कोरबा का 51वां पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश गुप्ता ने क्लब में वर्षभर किए गए जनहित में कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। पदस्थापना दिवस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी इंटरनेशनल 3261 के ऊर्जावान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अखिल मिश्रा की उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल रोटेरियन सारंग भिड़े, विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन उमेश थवाईत, असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट जेल कोरबा से विजयानंद सिंह ने गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के पुष्पगुच्छ से स्वागत द्वारा किया गया। इसके पश्चात निवर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन साकेत बुधिया द्वारा स्वागत भाषण दिया। निवर्तमान अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल में किए गए उत्कृष्ट कार्य हेतु सभी सदस्यों को धन्यवाद के साथ किये गये कार्यो की सहराना की। इसके पश्चात अपना पदभार वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन मुकेश जैन को प्रदान किया। अध्यक्ष मुकेश जैन ने अपनी नई कार्यकारिणी टीम का गठन किया और उनका परिचय दिया। इनमें सचिव के रूप में धर्मेंद्र जैन, उपाध्यक्ष नितिन विजय चतुर्वेदी, संजय अग्रवाल (गुड़ु), कोषाध्यक्ष सतनाम मल्होत्रा होंगे। साथ ही 5 नए सदस्य अनूप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अखिलेष शर्मा, प्रदीप जैन, विजयानंद सिंह का परिचय दिया।

सेवा के कार्यों में मेरी जरूरत पड़े तो मैं हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूंगा : रोटेरियन अखिल मिश्रा

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने अपने अभिभाषण में रोटरी क्लब कोरबा के किए गए कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सेवा मे व्यक्तिगत एवं डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के रूप से भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं आपके साथ हमेशा रहूंगा। अपने प्रेरक संदेशों से उन्होंने सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया।
मंच का संचालन रोटेरियन नितिन चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। उपरोक्त जानकारी क्लब के मीडिया प्रभारी पारस जैन ने दी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

6 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

7 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

8 hours ago