24 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक खुला रहेगा पोर्टल, अटल विश्वविद्यालय में पंजीयन कराकर कॉलेजों में प्रवेश प्रदान करने उच्च शिक्षा विभाग की गाइडलाइन जारी। प्राचार्य स्तर पर 31 अगस्त और कुलपति की अनुमति से 10 सितंबर प्रवेश।
कोरबा(thevalleygraph)। कॉलेज के प्रथम वर्ष में एडमिशन से अब तक वंचित छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग ने पंजीयन और प्रवेश की तिथि में आठ दिन की बढ़ोतरी कर दी है। इस तरह अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पंजीयन नहीं करा पाने या पंजीयन हो तो कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश प्राप्त करने से चूक जाने वाले 12वीं पास छात्र-छात्राओं को एक और मौका दिया गया है। उच्च शिक्षा संचालनालय के आयुक्त ने उच्च शिक्षण संस्थाओं में सत्र 2023-24 में प्रवेश की तिथि में आठ दिन की वृद्धि की है। इस अंतिम अवसर का लाभ उठाते हुए कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश से छूटे विद्यार्थी 24 से 31 अगस्त तक पंजीयन और एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
कमला नेहरू कॉलेज में इन विषयों में सीटें रिक्त, अविलंब प्रवेश प्राप्त करें विद्यार्थी
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष के 240 सीटों में अब तक 72 सीटें भरी जा सकी हैं, जबकि शेष रिक्त हैं। इसी तरह बीकॉम प्रथम वर्ष के 240 सीट में 62, बीएससी प्रथम के 240 सीट में केवल 44 सीट व बीसीए के कुल 30 में 26 पर प्रवेश दिया जा चुका है। इस तरह प्रथम वर्ष के इन संकायों समेत प्रथम वर्ष के कुल 244 सीटों में प्रवेश दिया गया है और शेष रिक्त हैं। इनके अलावा बीलिब की 30 सीटों में 15 रिक्त हैं। एमए एजुकेशन के 30 सीटों में तीन ही भरी जा सकीं हैं। पीजीडीसीए के 47 सीटों में 17 पर प्रवेश हुआ है। इसी तरह स्नातकोत्तर में एमएससी रसायनशास्त्र की 40 सीटों में केवल 13 और एमएससी कंप्यूटर साइंस की 25 सीटों में केवल एक सीट पर प्रवेश हुआ है। इनके अलावा एमए हिंदी की कुल 40 सीट में एक, एमए अंग्रेजी की 40 में 3, एमए इकोनॉमिक्स के 40 में 2 सीट भरे हैं, जबकि एमए भूगोल में एक भी एडमिशन नहीं हुए हैं।
प्राचार्य स्तर पर 31 अगस्त और कुलपति की अनुमति से 10 सितंबर प्रवेश
इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पूर्व में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश मार्गदर्शिका जारी की गई है। प्रवेश मार्गदर्शिका अनुसार प्रवेश की अंतिम तिथि प्राचार्य स्तर पर 31 जुलाई तक व कुलपति की अनुमति से 14 अगस्त तक की अनुमति प्रदान की गई थी। इसके बाद भी बड़ी संख्या में कॉलेजों की सीटें रिक्त हैं और कई छात्र-छात्राएं भी दिए गए समय में प्रवेश नहीं ले पाए हैं। छात्र-छात्राओं के हित को देखते हुए सीट रिक्त रहने की स्थिति में प्रवेश के लिए प्राचार्य स्तर पर अब 31 अगस्त तक व कुलपति की अनुमति से 10 सितंबर तक प्रवेश दिए जाने की तिथि में वृद्धि करने की अनुमति प्रदान की गई है।
उद्योग मंत्री ने दी चार वार्डो में 1 करोड़ 4 लाख के विकास कार्यों की…
पूर्व सांसद स्व. डॉ. बंशीलाल महतो स्मृति रात्रिकालीन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ,…
कोरबा। एच एस कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स के संस्थापक एवम सिविल कॉन्ट्रैक्टर गौरव राठौर के पिता…
कोरबा। कोरबा नगर निगम के दर्री जोन के चार वार्डों में वाणिज्य उद्योग और श्रम…
एक हार्डवेयर व्यापारी की पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे पास खड़े ऑटो पार्ट्स…
कोरबा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कांग्रेस…