नए ट्रैक-नई लाइन और नए रेलवे स्टेशन बन गए पर नहीं बढ़ी स्टेशन मास्टरों की पोस्टिंग, भर्ती से बैन हटे और बढ़ाई जाए हमारी स्ट्रेंथ: धर्मवीर सिंह अरोरा

Share Now

आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन की जोनल मीटिंग में रखी गई परेशानियां.

रेलवे में कभी भी सेफ्टी से समझौता नहीं किया जा सकता। वर्तमान में नए नए ट्रैक बन रहे हैं, नई लाइनें बिछ रही हैं और नए नए स्टेशन बन रहे हैं। उसके साथ ही गाड़ियां बढ़ रही हैं, जिनका लोड यानी काम का दबाव भी कई गुना बढ़ता जा रहा है। आठ घंटे की ड्यूटी के दौरान विभिन्न स्टेशनों में 36 से 80 ट्रेन गुजरती हैं। जरूरत के विपरीत स्ट्रेंथ कम और काम का लोड ज्यादा होने से लगातार कार्यस्थल पर जमे रहना होता है। आज से दस या 20 साल पहले के समय में एक स्टेशन मास्टर जितनी गाड़ियां संभालता था, मौजूदा समय में सेक्शन और गाड़ियों की संख्या बढ़ जाने लोड काफी बढ़ गया है। पर स्टेशन मास्टरों की पोस्टिंग या कैडर की स्ट्रेंथ है, वह उसके हिसाब से नहीं बढ़ रही है। इससे स्टेशन मास्टर को आराम नहीं मिल पा रहा है।

बिलासपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। स्टेशन मास्टरों की समस्याओं पर बात करते हुए यह स्थिति आल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी धर्मवीर सिंह अरोरा ने साझा की। बिलासपुर में रविवार 28 जुलाई को ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन (All India Station Masters Association) एसईसीआर जोन की द्विवार्षिक बैठक एवं सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। श्री अरोरा ने कहा कि आज का दिन आइसमा बिलासपुर के लिए आइसमा के इतिहास में स्वर्णिम रहा। सभी के प्रेरणा पुंज कामरेड स्व. पी सिवान पिलई को याद करते हुए धर्मवीर अरोरा (Secretary General/AISMA) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर SECR आइसमा की SAFETY एवं ZONAL BIANNUAL GENERAL MEETING की सुरुआत की गई। सभा को संचालित करते हुए मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने सेफ्टी पर प्रकाश डाला। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीके सिंह(Dy CSO) सर,विशिष्ट अतिथि ओपी सिंह (ATM/HQ), आरएस वर्मा (AOM/BSP)सर एवं श्री मनमोहन लाल (AOM/BSP) सर भी उपस्थित रहें। लगभग 150 स्टेशन मास्टर साथियों को सम्बोधित करते हुए अरोरा सर ने अपनी कैडर आइसमा को और मजबूत करने की सलाह दी। साथ ही साथ कई समस्याओं पर भी चर्चा हुई। 5 सेवानिवृत्त आइसमेन साथियों को भी सम्मानित किया गया। सभा को सफल बनाने में तीनों DIVISION के सभी स्टेशन मास्टर साथियों का भरपूर सहयोग मिला। मीटिंग में मौजूदगी दर्ज कराने वाले सभी आइसमेन साथियों का आभार जताया गया।

डिविजनल सेक्रेटरी रहे सीएसएम आनंद गुप्ता अब AISMA बिलासपुर के जोनल कोषाध्यक्ष नियुक्त

रविवार 28 जुलाई 2024 को आयोजित की गई इस बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। इस बैठक में AISMA की SECR ZONAL एवं BSP DIVISIONAL बॉडी की नई कार्यकारिणी सदस्यों को चयनित किया गया। नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों में जोनल महासचिव का दायित्व मुकेश के श्रीवास्तव बिलासपुर को दिया गया है। सहायक सचिव 1 संतोष कुमार, नागपुर, सहायक सचिव 2 एके बर्नवाल रायपुर, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती प्रार्थना. आर. वासनिक, नागपुर, जोनल अध्यक्ष रविकांत वर्मा, रायपुर, जोनल उपाध्यक्ष राहुल कुमार पांडेय नागपुर, जोनल कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता बिलासपुर, जोनल आंतरिक लेखा परीक्षक ए. वासुदेव रायपुर, जोनल संगठन सचिव मुस्तकीन मंसूरी बिलासपुर एवं वरिष्ठ सलाहकार की जिम्मेदारी जेके अटलखम रायपुर को दी गई है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

2 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago