गजानन साईं मंदिर में महाराष्ट्रीयन बंधू-भगिनियों का सम्मेलन आयोजित, किया गया नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन

Share Now

कोरबा(theValleygraph.com)। रविवार 28 जुलाई 2024 को बुधवारी बाजार स्थित गजानन साईं मंदिर में कोरबा के समस्त महाराष्ट्रीयन बंधू-भगिनियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में महाराष्ट्र मंडल कोरबा, महाराष्ट्र महिला मंडल कोरबा और गणेश सेवा समाज कोरबा की नवीन कार्यकारिणी का मनोनयन किया गया। महाराष्ट्र समाज के वरिष्ठ सदस्यों मधुकर जाखड़ी, सुधीर रेगे, श्रीमती वृंदा देशपांडे और श्रीमती प्रतिभा पुंडलिक के मार्गदर्शन में उपरोक्त तीनों समितियों की मनोनयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
महाराष्ट्र मंडल कोरबा के अध्यक्ष हेमन्त माहुलीकर, सचिव आलोक दिवाटे, सह सचिव आशीष कदम, कोषाध्यक्ष सुधीर चिटनविस सहित कोरबा पश्चिम, एनटीपीसी, कोरबा पूर्व, बालको और SECL के प्रतिनिधि के रूप में क्रमशः विवेक लाण्डे, मेघराज बारस्कर, श्रीमती मालती जोशी, श्रीमती प्राची ठाकुर और ज्ञानेश तिलवणकर मनोनित हुए।
महाराष्ट्र महिला मंडल कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जोशी, सचिव श्रीमती प्राची जाखड़ी, सह सचिव श्रीमती श्वेता ओत्तलवार, कोषाध्यक्ष डॉ श्रीमती सपना धाबू, क्षेत्रीय प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती मधु जायसवाल श्रीमती जया शेष, श्रीमती युक्ता देव, श्रीमती स्मिता देशपांडे और श्रीमती मनीषा पाठक मनोनीत हुईं।
गणेश सेवा समाज कोरबा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र पागे , उपाध्यक्ष सुनील पाठक, सचिव अनिल तारेकर, सह सचिव सुरेश राखोंडे, कोषाध्यक्ष सुधीर चिटनविस, क्षेत्र प्रतिनिधि पंकज काटेकर, गुणवंत कुम्हारे, आकाश फडतरे अभिलाष साऊतकर, शिवराज इलमे और अरविंद गुप्ते रहेंगे। सुधीर रेगे, श्रीमती प्रतिभा पुंडलिक और श्रीमती स्वाति रेगे उपरोक्त समितियों में संरक्षक के रूप में मार्गदर्शन देंगे। तीनों समितियों के अध्यक्षों से आग्रह किया गया कि आवश्यकता अनुसार और भी सदस्यों को दायित्व देकर अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए गतिविधियों को संचालित करें।

सदस्यों ने महाराष्ट्र समाज के उत्सवों और मंदिर की गतिविधियों से संबंधित अनेक सुझाव
मनोनयन की प्रक्रिया से पूर्व HTPS, NTPC, साडा कॉलोनी, कोरबा पश्चिम, बांकीमोगरा, BALCO और कोरबा पूर्व से बड़ी संख्या में आए सदस्यों का सपरिवार परिचय दिया गया। तत्पश्चात सदस्यों ने महाराष्ट्र समाज के उत्सवों और मंदिर की गतिविधियों से संबंधित अनेक सुझाव दिए। जिनमें प्रमुख रुप से छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती, हिंदू साम्राज्य दिवस, गुढी पाड़वा, मकर संक्रांति के अवसर पर हल्दी कुमकुम, प्रतिमाह महिला मंडल का कार्यक्रम, स्नेह सम्मेलन, ब्लड डोनेशन कैंप आदि आयोजनों के साथ-साथ गजानन महाराज के प्रकट दिवस पर आयोजित होने वाली पालखी यात्रा और भंडारा को भव्य स्वरूप में मनाने का सुझाव दिया गया।

मंदिर परिसर में नवनिर्माण कर इसका व्यावसायिक रूप में सदुपयोग करने का भी प्रस्ताव

इसके साथ ही मंदिर परिसर में नवनिर्माण कर इसका व्यावसायिक रूप में सदुपयोग करने के लिए आर्थिक पक्ष मजबूत करने हेतु सभी सहमत हुए। प्रति गुरुवार को मंदिर में गजानन महाराज की पोथी वचन कार्यक्रम में अधिक संख्या में उपस्थिति हेतु आग्रह किया गया । गत दिनों मंदिर के पुरोहित पंडित नीरज नाइक का आकस्मिक स्वर्गवास हो गया था । उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रुप में एक लाख से अधिक की राशि का चेक महाराष्ट्र मंडल कोरबा की ओर से उनकी पत्नी श्रीमती नेहा नाईक को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में एसईसीएल कुसमुंडा के सीनियर अंडर मैनेजर जितेंद्र नागरकर की दुर्घटना में असामयिक मृत्यु होने पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

19 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

22 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

23 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

23 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

2 days ago