theValleygraph.com
आज के जमाने में नशे का शौक जिंदगी और मौत का सवाल बन सकता है, ये इस खबर से पता चलता है। हालात ऐसे हैं कि कुछ बदमाशों ने महज 10 रूपए के सिगरेट के लिए दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। बताया जा रहा है कि दुकान बंद हो चुकी थी। इसलिए दुकानदार ने देने से मना किया। फिर भी 10 रुपए के सिगरेट के लिए बदमाश अड़े रहे। जिद करते रहे, फिर गाली पर उतर आए। बहस की और फिर दुकानदार के भाई ने समझने की कोशिश की। दुकानदार के इंकार से बदमाशों के लिए इगो हर्ट हो गया और उन्होंने तमंचा निकलकर गोलियां बरसा दीं। एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की बांह पर गोली लगी है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। तीन में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।
सिगरेट से मौत को सस्ती कर देने वाली यह सनसनीखेज घटना बिहार की राजधानी पटना की है। यहां सिर्फ 10 रुपए की सिगरेट के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। दबंगों ने दुकानदार के भाई को भी गोली मारी है। वारदात फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में रविवार देर रात एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चुका था। उसके बाद 3 लोग पहुंचे और सिगरेट मांगी। दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गई है, अब नहीं दे सकेंगे, पर तीनों सिगरेट लेने की जिद करने लगे और गाली-गलौज करने लगे। इस बीच दुकानदार का भाई भी वहां पहुंचा। बहस के बाद अपराधियों ने गन निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद अपराधी अपनी बाइक छोड़कर मौके वारदात से फरार हो गए थे। पुलिस की छापेमारी में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही जिस बाइक से अपराधी आए थे, उस बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, की जा रही है तफ्तीश
इस फायरिंग में मकसूदपुर गांव के रमन दास (45) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई रुदल दास (40) को हाथ में गोली लगी है। वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना की सूचना पर फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपने दलबल के साथ फतुहा अस्पताल पहुंचे। परिवार वालों से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस लगातार देर रात से ही छापेमारी कर रही है। ग्रामीण एसपी रोशन कुमार भी मौके पर पहुंचकर छापेमारी में जुट गए हैं।
मां ने कहा- 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई
मृतक दुकानदार की मां का कहना था कि जब हम लोग दुकान बंद कर चुके थे तो फिर कैसे खोलते। इसी बीच कुछ लोग आकर बोले गुमटी खोलो मुझे सिगरेट चाहिए। जब उन्होंने मना किया तो गंदी-गंदी गालियां देने लगा। फिर बेटे पर गोली चला दी। इस दौरान हमलावरों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई है। SDOP-1 निखिल कुमार के अनुसार रमन दास नामक व्यक्ति को मकसूदपुर के रहने वाले हैं। उनको गोली मारी गई है। इससे उनकी मौत हो गई है। उनके भाई रुदल दास को हाथ में गोली लगी है। इलाज के लिए एनएमसीएच पटना भेजा गया है।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रख जम कर प्रदर्शन किया। इस बीच पटना-बख्तियारपुर राजमार्ग पर लगभग आधे घंटे चक्काजाम किया गया। सड़क पर टायर रख आग भी लगाई गई। सूचना पर फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाने का प्रयास किया। परिवार मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…