नशे से सस्ती जिंदगी: देर रात दुकान बंद हो चुकी थी, फिर भी 10 रुपए के सिगरेट के लिए अड़ गए बदमाश, पहले गाली दी फिर गोली मार दी, 2 भाइयों में एक की मौत

Share Now

theValleygraph.com

आज के जमाने में नशे का शौक जिंदगी और मौत का सवाल बन सकता है, ये इस खबर से पता चलता है। हालात ऐसे हैं कि कुछ बदमाशों ने महज 10 रूपए के सिगरेट के लिए दुकानदार पर ताबड़तोड़ गोलियां दाग दीं। बताया जा रहा है कि दुकान बंद हो चुकी थी। इसलिए दुकानदार ने देने से मना किया। फिर भी 10 रुपए के सिगरेट के लिए बदमाश अड़े रहे। जिद करते रहे, फिर गाली पर उतर आए। बहस की और फिर दुकानदार के भाई ने समझने की कोशिश की। दुकानदार के इंकार से बदमाशों के लिए इगो हर्ट हो गया और उन्होंने तमंचा निकलकर गोलियां बरसा दीं। एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की बांह पर गोली लगी है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। तीन में से एक आरोपी को पकड़ लिया गया है।


सिगरेट से मौत को सस्ती कर देने वाली यह सनसनीखेज घटना बिहार की राजधानी पटना की है। यहां सिर्फ 10 रुपए की सिगरेट के लिए एक युवक की हत्या कर दी गई। दबंगों ने दुकानदार के भाई को भी गोली मारी है। वारदात फतुहा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर में रविवार देर रात एक दुकानदार अपनी दुकान बंद कर चुका था। उसके बाद 3 लोग पहुंचे और सिगरेट मांगी। दुकानदार ने कहा कि दुकान बंद हो गई है, अब नहीं दे सकेंगे, पर तीनों सिगरेट लेने की जिद करने लगे और गाली-गलौज करने लगे। इस बीच दुकानदार का भाई भी वहां पहुंचा। बहस के बाद अपराधियों ने गन निकाली और फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद अपराधी अपनी बाइक छोड़कर मौके वारदात से फरार हो गए थे। पुलिस की छापेमारी में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही जिस बाइक से अपराधी आए थे, उस बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, की जा रही है तफ्तीश

इस फायरिंग में मकसूदपुर गांव के रमन दास (45) की मौत हो गई, जबकि उसके भाई रुदल दास (40) को हाथ में गोली लगी है। वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना की सूचना पर फतुहा एसडीपीओ 1 निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज अपने दलबल के साथ फतुहा अस्पताल पहुंचे। परिवार वालों से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस लगातार देर रात से ही छापेमारी कर रही है। ग्रामीण एसपी रोशन कुमार भी मौके पर पहुंचकर छापेमारी में जुट गए हैं।

मां ने कहा- 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई

मृतक दुकानदार की मां का कहना था कि जब हम लोग दुकान बंद कर चुके थे तो फिर कैसे खोलते। इसी बीच कुछ लोग आकर बोले गुमटी खोलो मुझे सिगरेट चाहिए। जब उन्होंने मना किया तो गंदी-गंदी गालियां देने लगा। फिर बेटे पर गोली चला दी। इस दौरान हमलावरों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई है। SDOP-1 निखिल कुमार के अनुसार रमन दास नामक व्यक्ति को मकसूदपुर के रहने वाले हैं। उनको गोली मारी गई है। इससे उनकी मौत हो गई है। उनके भाई रुदल दास को हाथ में गोली लगी है। इलाज के लिए एनएमसीएच पटना भेजा गया है।

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रख जम कर प्रदर्शन किया। इस बीच पटना-बख्तियारपुर राजमार्ग पर लगभग आधे घंटे चक्काजाम किया गया। सड़क पर टायर रख आग भी लगाई गई। सूचना पर फतुहा थाना प्रभारी रूपक कुमार अंबुज मौके पर पहुंचे और परिवार को समझाने का प्रयास किया। परिवार मुआवजा और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

15 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

18 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

18 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

19 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago