हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस हादसे के चलते अनेक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। एक्सप्रेस और सुपरफास्ट समेत कई ट्रेनें रद्द कर दी गई है तो अनेक बदले हुए रूट से चलाई जा रही है। ऐसे में आज और कल यात्रा की प्लानिंग कर चुके यात्रियों के लिए इस अपडेट से वाकिफ होना लाजमी हो जाता है।
बिलासपुर(theValleygraph.com)। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबाम्बो स्टेशन में आज 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल के पटरी से उतरने के कारण अनेक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुई है, जिसकी जानकारी निम्नानुसार है :-
*दिनांक 30 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियाँ रद्द रहेगी :-*
01. 12101 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस
02. 18114 बिलासपुर –टाटा एक्सप्रेस
03. 12130 हावड़ा – पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस
04. 22906 शालीमार- ओखा एक्सप्रेस
05. 12809 मुंबई –हावड़ा मेल express
*दिनांक 31 जुलाई, 2024 को शुरू होने वाली गाडियाँ रद्द रहेगी :-*
01. 12262 हावड़ा –मुंबई एक्सप्रेस
02. 18030 शालीमार – एलटीटी एक्सप्रेस
03. 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन)-टाटा एक्सप्रेस
04. 12768 सांतरागाछी- हजूर साहिब नान्देड एक्सप्रेस
05. 18109 टाटा – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी जंक्शन) एक्सप्रेस
06. 18113 टाटा –बिलासपुर एक्सप्रेस
*परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ :-*
01. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को ऋषिकेश से चलने वाली 18478 ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ईब – झारसुगुड़ा रोड होकर चलेगी ।
02. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को एलटीटी से चलने वाली 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-मूरी – चांडिल-टाटा होकर चलेगी ।
03. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को मुंबई से चलने वाली 12859 मुंबई –हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
04. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद -हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नौगांव-हटिया – बोकारो स्टील सिटी –आद्रा –मिदनापुर – खड़गपुर होकर चलेगी ।
05. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को पूरी से चलने वाली 18477 पूरी- ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा रोड- ईब होकर चलेगी ।
06. दिनांक 30 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा – अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
07. दिनांक 31 जुलाई, 2024 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा – मुंबई मेल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा – चांडिल- पुरुलिया- हटिया –राऊरकेला होकर चलेगी ।
*******
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…