AU के दीक्षांत समारोह में कमला नेहरु कॉलेज के 33 मेरिटोरियस होंगे सम्मानित, MLib में अतुल, BLib में भूमिका, MA एजुकेशन में ममता, MA Economics में गीता और MA हिंदी की मेधावी छात्रा भारती समेत 5 को मिलेगा Gold Medal

Share Now

कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के 5 मेधावी Students को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के दीक्षांत समारोह में उपाधि प्रमाण पत्र के साथ स्वर्ण पदक के सम्मानित किया जाएगा।

कोरबा(theValleygraph.com)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee University) बिलासपुर की मुख्य परीक्षा 2022-23 के नतीजे में उम्दा प्रदर्शन करने वाले कमला नेहरु महाविद्यालय के 33 छात्र-छात्राएं सम्मानित होंगे। विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में अपना दबदबा कायम रखते हुए कमला नेहरु महाविद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राएं एक बार फिर कोरबा को गौरवान्वित करने जा रहे हैं। इनमें एमलिब, बीलिब व एमए हिंदी में जहां तीन विद्यार्थियों ने टाॅप रैंक हासिल कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया, एमए एजुकेशन की टाॅप-10 लिस्ट में टाॅपर से दसवें रैंक तक सभी 10 मेरिटोरियस कमला नेहरु काॅलेज से ही दर्ज हुए थे। स्नातक-स्नातकोत्तर समेत विभिन्न विषय-संकाय में अपनी स्थापना काल के स्वर्णिम 50 वर्ष पार कर चुके जिले के इस पहले एवं ऐतिहासिक महाविद्यालय से इस वर्ष कुल 28 छात्र-छात्राओं ने मेरिटोरियस का खिताब अपने नाम किया, आगामी दिनों में आयोजित होने जा रहे दीक्षांत समारोह में उपाधि के साथ मेडल से सम्मानित किए जाएंगे।

कमला नेहरु महाविद्यालय से एमए हिंदी (2022-23) की मेरिट लिस्ट में होनहार छात्रा भारती ने प्रथम स्थान मिला, जो उपाधि प्रमाण पत्र के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगी। एमए हिंदी में ही पिंगला कश्यप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था, जिन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिल चुका है। इसी तरह मास्टर ऑफ एजुकेशन (2022-2023) में ममता घृतलहरे को प्रथम स्थान मिला था, जिन्हें गोल्ड मेडल दिया जाएगा। एमलिब (2022-23) में सुभाष ब्लॉक एसईसीएल के रहने वाले अतुल कुमार पिता मिलाप राम केवट ने मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जो उपाधि प्रमाण पत्र के साथ गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे। इस सूची में एमलिब से ही अल्का बांधेकर छठवें, नीलिमा यादव सप्ताम, बी. रजनी ने नवम स्थान प्राप्त किया। बीलिब एंड आईएससी (2022-23) में डाॅ आरपी नगर फेस-1 की भूमिका शर्मा पिता रूपेश शर्मा प्रथम स्थान पर रहीं, जो गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगी। बीलिब में ही रोशनी सिंह तृतीय, नेहा वैष्णव पंचम, छठवें स्थान पर श्रेयांशी राठौर और दशम स्थान पर छाया साहू रही। एमए अंग्रेजी में भावना यति ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। एमए अर्थशास्त्र में प्रथम स्थान पर रही गीता विश्वकर्मा भी गोल्ड मेडल से पुरस्कृत होंगी। इसी विषय की मेरिट सूची में गीता ने द्वितीय स्थान व प्रतीक्षा शर्मा ने पंचम स्थान प्राप्त किया था। Master of Arts (MA Education) में विश्वविद्यालय की मेरिट सूची (2022-23) में अव्वल आते हुए काॅलेज की होनहार छात्रा ममता घृतलहरे भी गोल्ड मेडल से नवाजी जाएगी। इसी विषय में दूसरे स्थान पर कोमल ज्योति तिग्गा, तीसरे स्थान पर तरुण कुमार टंडन, चतुर्थ स्थान बृजेश कुमार, पंचम स्थान यशोदा, मुक्ता सिंह छठवां, हेमा सप्तम, प्रियांका दुबे अष्टम, रायवति बाई नवम एवं काकुली देवनाथ ने दशम स्थान प्राप्त किया है, जिन्हें भी दीक्षांत समारोह में शिरकत करने बुलावा भेजा जा चुका है। एमएससी प्राणीशास्त्र में किरण ने द्वितीय स्थान, एमकाॅम में सुधा पांडेय नवम स्थान पर रही। इसी तरह एमएससी गणित में द्वितीय स्थान पर रही ख्याति देवांगन, तृतीय स्थान पर रहे अविनाश कुमार साहू, एमएएसी कंप्यूटर साइंस से मेरिट में छठवें स्थान पर रहे दविंदर सिंह संधु, नवम स्थान पर रही ज्योति और बीसीए से चतुर्थ स्थान पर रही प्रेरणा साहू भी दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। वर्ष 2022-23 में Master of Arts हिंदी की मेरिट सूची में कमला नेहरु काॅलेज से रश्मि शुक्ला ने सप्तम स्थान प्राप्त किया है। कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर में 10 अगस्त को होने जा रहे पंचम दीक्षांत समारोह के गौरवाशाली क्षण में हमारे होनहार विद्यार्थी भी साक्षी बनने जा रहे हैं, यहां कोरबा के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में आमंत्रित हुए विद्यार्थियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

9 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

12 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

13 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

13 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago