कोरबा(theValleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सोमवार 5 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्रदान करने दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में कॉलेज के सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 14 में रखा गया है। इस विशेष कार्यक्रम में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक पालक भी आमंत्रित किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू (एनईपी) हो गई है। कोरबा जिले में भी अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत आने वाले कोरबा जिले के भी समस्त संबद्ध महाविद्यालयों में एनईपी के तहत नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययन-अध्यापन सुनिश्चित करना होगा। कमला नेहरु महाविद्यालय में भी एनईपी के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। विशेष बात यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति नियमित की तरह स्वाध्यायी विद्यार्थियों पर लागू होती है। स्वाध्यायी को भी सेमेस्टर सिस्टम से ही परीक्षा देनी होगी एवं नियमित विद्यार्थियों की तरह सतत मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होना होगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) स्कूल एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक नए दौर का आरंभ माना जा रहा है। पर उसके लिए एनईपी की नीतियों के जुड़े तकनीकी पहलुओं को भली-भांति जानना-समझना न केवल शिक्षकों-प्राध्यापकों के लिए, बल्कि विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए भी आवश्यक है। तभी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लाभ उन्हें जोड़ा जा सकेगा। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया जा रहा है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…