Oplus_131072
केरल राज्य के वायनाड में बारिश के कहर से सारा देश दहल उठा है। एनडीआरएफ और सुरक्षा बलों की टीम लगातार बचाव अभियान में जुटी हुई है। इस बीच वन विभाग के अफसरों की टीम ने आठ घंटे तक ऑपरेशन कर मासूम बच्चों समेत एक परिवार को बचा लिया।
इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवानों के पुनीत कार्य पर लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारियों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारी बारिश के बीच कठिन इलाके में अपनी जान जोखिम में डालकर संकट में फंसे एक परिवार को सफलतापूर्वक बचाने के लिए 8 घंटे का अथक ऑपरेशन किया।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सेना के जवानों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वायनाड में जिला प्रशासन, पंचायत सदस्यों, पार्टी लाइनों के कार्यकर्ताओं और हर उदार स्वयंसेवक को भी तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जो बचाव, राहत और पुनर्वास प्रयासों में लगातार मदद कर रहे हैं। श्री गांधी ने कहा कि इस कठिन समय में, आपकी निस्वार्थ सेवा, प्रतिबद्धता और एकता हमें इस संकट से उबरने और मजबूत होकर उभरने में मदद करेगी।
आपको बता दें कि केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। अब तक 300 से ज्यादा लाशें मलबे से निकाली जा चुकी हैं। अब भी 300 से ज्यादा लोग लापता हैं। सर्च अभियान जारी है।
नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की…
कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…
8 से 9 घंटे की कठिन चिकित्सा ड्यूटी में मरीजों की सेवा के साथ एचटीपीपी…
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…
बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…