Oplus_131072
केरल राज्य के वायनाड में बारिश के कहर से सारा देश दहल उठा है। एनडीआरएफ और सुरक्षा बलों की टीम लगातार बचाव अभियान में जुटी हुई है। इस बीच वन विभाग के अफसरों की टीम ने आठ घंटे तक ऑपरेशन कर मासूम बच्चों समेत एक परिवार को बचा लिया।
इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाले जवानों के पुनीत कार्य पर लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं कलपेट्टा रेंज के वन अधिकारियों के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने भारी बारिश के बीच कठिन इलाके में अपनी जान जोखिम में डालकर संकट में फंसे एक परिवार को सफलतापूर्वक बचाने के लिए 8 घंटे का अथक ऑपरेशन किया।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं सेना के जवानों, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वायनाड में जिला प्रशासन, पंचायत सदस्यों, पार्टी लाइनों के कार्यकर्ताओं और हर उदार स्वयंसेवक को भी तहे दिल से धन्यवाद देता हूं जो बचाव, राहत और पुनर्वास प्रयासों में लगातार मदद कर रहे हैं। श्री गांधी ने कहा कि इस कठिन समय में, आपकी निस्वार्थ सेवा, प्रतिबद्धता और एकता हमें इस संकट से उबरने और मजबूत होकर उभरने में मदद करेगी।
आपको बता दें कि केरल के वायनाड जिले में हुए भूस्खलन ने देश ही नहीं, पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया। अब तक 300 से ज्यादा लाशें मलबे से निकाली जा चुकी हैं। अब भी 300 से ज्यादा लोग लापता हैं। सर्च अभियान जारी है।
कोरबा। काॅलेजों में शिक्षा सत्र 2025-26 के प्रवेश की तिथि में एक बार फिर वृद्धि…
आज की कथा में श्रोतागणों के नयन भक्ति और करुणा के अश्रुओं से भीगे..., कोरबा।…
कोरबा। रोजगार की तलाश कर रहे युवक युवतियों के लिए एक जरूरी खबर है। कोरबा…
पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन…
कोरबा। एनटीपीसी रामागुंडम में ऑल इंडिया एनटीपीसी इंटक वर्कर्स फेडरेशन का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यकारिणी…