Home अंबिकापुर fire in link express : लिंक एक्सप्रेस के तीन AC Coaches में...

fire in link express : लिंक एक्सप्रेस के तीन AC Coaches में लगी आग, घटना के वक्त इस रेलवे स्टेशन में खड़ी थी ट्रेन, देखिए Video…,

350
0
Oplus_131072

विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर आगजनी की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्लेटफार्म पर खड़ी लिंक एक्सप्रेस की खाली रैक में आग लग गई। आपको बता दें कि ट्रेन नंबर 18517 कोरबा विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद ट्रेन नंबर 17488 विशाखापट्टनम कडप्पा तिरुमाला एक्सप्रेस के रूप में चला करती है। बताया जा रहा है कि ट्रेन के तीन एसी कोच से धुआं उठने लगा। इसके बाद रेलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि एसी कोच के बेड रोल या शार्ट सर्किट से यह आग लग गई होगी। रविवार सुबह करीब नौ से दस बजे की घटना के वक्त ट्रेन खाली था और किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

विशाखापट्टनम/कोरबा(theValleygraph.com)। प्रतिदिन कोरबा से विशाखापट्टनम के मध्य चलने वाली लिंक एक्सप्रेस (18517) विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद विशाखापट्टनम कडप्पा तिरुमाला एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 17488) के रूप में चला करती है। विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन में प्लेटफार्म पर खड़ी इस ट्रेन के एसी कोच में आग लग गई। यह घटना विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की है, जहां पर ट्रेन के कोच में आग लग गई। स्टेशन में रुकी हुई ट्रेन में आग लग गई। कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद खाली कोच खड़ी थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 3 एसी कोच आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही आग की लपटों के साथ घना धुआं उठने लगा, रेलकर्मी, आरपीएफ और दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। आग और धुआं फैलते देख स्टेशन के यात्री डरकर बाहर भाग गए। कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here