Oplus_131072
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में आकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करें छूटे हुए छात्र-छात्राएं
कोरबा(theValleygraph.com)। कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूर्ण कर चुके ऐसे विद्यार्थी, जो अब भी कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश से अछूते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र छात्राओं के लिए सत्र 2024-25 की प्रवेश तिथि में एक बार फिर वृद्धि कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव राकेश कुमार ध्रुव ने इस संबंध में आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय को एक आदेश जारी करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत प्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2024-25 (प्रथम सेमेस्टर हेतु) प्राचार्य स्तर पर 25 जुलाई 2024 तक एवं कुलपति की अनुमति से 31 जुलाई 2024 तक प्रवेश दिए जाने की तिथि निर्धारित की गई थी। इसी अनुक्रम में बुधवार 7 अगस्त को जारी पत्र में उन्होंने लिखा है कि छात्रहित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में 16 अगस्त 2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। इस आदेश की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक, निज सचिव व सचिव उच्च शिक्षा विभाग, समस्त शासकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य की सूचित करने के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है।
इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 16 अगस्त तक एक और अवसर दिया है। वे इस अवधि तक दिए गए समय के पूर्व प्रवेश प्राप्त कर विद्यार्थी अपना प्रवेश महाविद्यालय में आकर सुनिश्चित कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए समेत प्रथम वर्ष के जिस भी संकाय में प्रवेश लेना है, वे बिना देर किए कमला नेहरु महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रवेश से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है।
युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…
बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…
कोरबा। शहर के घंटाघर के करीब उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब जिले में…
कोरबा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसान अपनी फसल का बीमा कराकर किसी…
छत्तीसगढ़ नगर सेना में वेतन मैट्रिक्स लेबल 7 एवं 4 पर स्टेशन ऑफिसर (सब इंस्पेक्टर),…