Oplus_131072
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में आकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करें छूटे हुए छात्र-छात्राएं
कोरबा(theValleygraph.com)। कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूर्ण कर चुके ऐसे विद्यार्थी, जो अब भी कॉलेज के प्रथम वर्ष में प्रवेश से अछूते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक संस्थाओं में छात्र छात्राओं के लिए सत्र 2024-25 की प्रवेश तिथि में एक बार फिर वृद्धि कर दी है। उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अवर सचिव राकेश कुमार ध्रुव ने इस संबंध में आयुक्त, उच्च शिक्षा संचालनालय को एक आदेश जारी करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी आदेश के तहत प्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2024-25 (प्रथम सेमेस्टर हेतु) प्राचार्य स्तर पर 25 जुलाई 2024 तक एवं कुलपति की अनुमति से 31 जुलाई 2024 तक प्रवेश दिए जाने की तिथि निर्धारित की गई थी। इसी अनुक्रम में बुधवार 7 अगस्त को जारी पत्र में उन्होंने लिखा है कि छात्रहित की दृष्टि से सीट रिक्त रहने की स्थिति में 16 अगस्त 2024 तक प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। इस आदेश की प्रतिलिपि उच्च शिक्षा मंत्री के विशेष सहायक, निज सचिव व सचिव उच्च शिक्षा विभाग, समस्त शासकीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य की सूचित करने के साथ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने कहा गया है।
इस संबंध में कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 16 अगस्त तक एक और अवसर दिया है। वे इस अवधि तक दिए गए समय के पूर्व प्रवेश प्राप्त कर विद्यार्थी अपना प्रवेश महाविद्यालय में आकर सुनिश्चित कर सकते हैं। ऐसे विद्यार्थी, जिन्हें बीए, बीएससी, बीकाॅम, बीबीए, बीसीए समेत प्रथम वर्ष के जिस भी संकाय में प्रवेश लेना है, वे बिना देर किए कमला नेहरु महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए हेल्पडेस्क के माध्यम से प्रवेश से संबंधित संपूर्ण जानकारी भी प्रदान की जा रही है।
करतला के खंड चिकित्सा अधिकारी (BMO) ने डॉ. प्रदीप सिंह कश्यप (बी.ए.एम.एस) को सुरुचि क्लीनिक…
MCX पर सोना 1528 रुपये बढ़त के साथ 93561 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्वर्ण…
शासकीय जमीन की खरीदी बिक्री में गड़बड़ी की शिकायत के एक पुराने मामले में जनकपुर…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में ग्राहकों के बीच अचानक जिला कलेक्टर पहुंच गए। औचक निरीक्षण…
प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा-2023 के अंतर्गत परीक्षा उपरान्त शैक्षणिक एवं अन्य दस्तावेजों के परीक्षण सत्यापन…
कोरबा। बकाया कर वसूली को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए अब नगर निगम कोरबा के…