लंबे संघर्ष के बाद आखिर गुरुजनों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत हुए Korba के 166 सहायक शिक्षक

Share Now

आखिरकार पिछले एक अर्से से कोशिशों में जुटे गुरुजनों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई। कोरबा के 166 सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत किए गए हैं। रविवार को ही हुई काउंसिलिंग प्रक्रिया से पदोन्नति के साथ ही पदोन्नत प्रधान पाठकों को ज्वाइनिंग लेटर भी तत्काल प्रदान किया गया है। उन्हें इसी माह 27 अगस्त तक नवीन कार्य स्थल पर ज्वाइनिंग देने के निर्देश भी दिए गए हैं। इस बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने हर्ष व्यक्त किया है।

कोरबा(theValleygraph.com)। स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा गत दिवस जिले में रिक्त प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर 166 सहायक शिक्षकों को पदोन्नति दी गई।

सहायक शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग को लेकर 18 अगस्त को जिला कलेक्टर अजीत वसंत (IPS) के निर्देशानुसार कोरबा जिले के अंतर्गत रिक्त प्राथमिक शाला के 217 प्रधान पाठक पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया कलेक्ट्रेट नवीन सभाकक्ष भवन में ओपन काउंसलिंग के माध्यम से की गई। जिसमें 193 सहायक शिक्षक उपस्थित रहे। 24 सहायक शिक्षक अनुपस्थित रहे और उपस्थित रहे शिक्षकों में से 27 शिक्षकों ने उनके क्रम में इच्छा अनुरूप जगह नहीं मिलने पर पदोन्नति लेने से असहमति दी। इस तरह से 166 सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद के रिक्त पदों पर ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदोन्नति दी गई। पदोन्नत सहायक शिक्षकों को 27 अगस्त तक उनके पदांकन संस्था में कार्यभार ग्रहण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

पदोन्नति समिति के अध्यक्ष टीआर भारद्वाज डिप्टी कलेक्टर कोरबा, सचिव टीपी उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, सदस्य संदीप पांडेय विकासखंड शिक्षा अधिकारी करतला, टीआर रत्नाकर प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल कथरीमाल, श्रीमती व्ही के दास प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जेपी कॉलोनी एवं समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक समस्त कार्यालय कर्मचारी- अधिकारी उपस्थित रहे।


पारदर्शिता पूर्वक सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर दी गई पदोन्नति : नोहर चंद्रा

छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश संगठन मंत्री नोहर चन्द्रा ने हर्ष व्यक्ति करते हुए बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से पदोन्नति के लिए संघर्ष करते आ रहे थे। पदोन्नति के लिए फेडरेशन के माध्यम से अनेक बार ज्ञापन दिए गए। लंबे समय से किए जा रहे प्रयास के फल के रूप में आज आज जाकर पूर्ण हुई। श्री चंद्रा ने बताया कि पदोन्नति समिति ने ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पूरी पारदर्शिता पूर्वक जिले के सहायक शिक्षकों को प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति प्रदान की है। साथ ही साथ तुरंत पदोन्नति आदेश दिया गया है। सभी सहायक शिक्षक संतुष्ट नजर आए, जो कि यह प्रदेश के लिए एक मिसाल है। संगठन के प्रदेश महामंत्री तरुण प्रकाश वैष्णव, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार सांडे, जिला सचिव अशोक राठिया, ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा शैलेंद्र मार्बल ने जिला पदोन्नति समिति का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने पदोन्नत सहायक शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

5 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

8 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

9 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

9 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

24 hours ago