आज रतनपुर में हुई सर्वाधिक 8 cm. बारिश तो आगामी शनिवार को छत्तीसगढ़ के इन इलाकों के लिए भी मौसम विभाग ने जारी की Warning

Share Now

रायपुर/कोरबा(theValleygraph.com)। मौसम विभाग ने सूचना जारी की है कि प्रदेश में 24 अगस्त से वर्षा गतिविधि में वृद्धि होगी। इस दौरान सभी संभागों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना जताई जा रही है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (ESSO-INDIA METEOROLOGICAL DEPARTMENT) मौसम केंद्र रायपुर (METEOROLOGICAL CENTRE, RAIPUR) से जारी की गई अधिकृत जानकारी अनुसार बुधवार 21 अगस्त के मौसम सारांश (Weather Summary) पर गौर करें तो प्रदेश में मानसून की गतिविधि सामान्य से कम रही। प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा स्टेशन रतनपुर (जिला बिलासपुर) में 8 cm दर्ज की गई। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.0°C रायपुर में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.3°C AWS नारायणपुर में दर्ज किया गया।

वर्षा के मुख्य आंकडे (से.मी. में):- 21/08/2024: रतनपुर 8, सूरजपुर, देवभोग 7, कोटा 6, बिलासपुर 5, बेलरगांव, सुहेला, बलौदा बाजार, राजपुर 4, कटघोरा, रामानुजनगर, सिमगा, बलौदा, मर्दापाल, बरपाली, दुर्ग 3, पाली, अकलतरा, धरशिवा, कुसमी, अमलीपदर, बेलगहना, मरवाही, जांजगीर, बड़े बचेली, भिलाई, सकरी, शीवरीनारायण, सोनहत 2 तथा कुछ स्थानों पर इससे कम वर्षा हुई।


सिनोष्टिक सिस्टम (Synoptic System):

1) एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तरी बांग्लादेश और उसके आसपास के क्षेत्र पर स्थित है। संबन्धित चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 9.6 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इसके अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल में लगभग पश्चिम की ओर बढ्ने की सम्भावना है।

2) समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका श्री गंगानगर, रोहतक, ओराई, डेहरी, पुरुलिया से होकर उत्तरीबांग्लादेश और पड़ोस पर और वहां से पूर्व-दक्षिणपूर्व की ओर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक बनी है।

3) झारखंड और पड़ोस पर चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है।


इसी प्रकार गुरुवार 22 अगस्त के लिए पूर्वानुमान (Forecast for tomorrow) पर गौर करें तो प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।


गुरुवार 22 अगस्त के लिए चेतावनी (Warning for tomorrow):- सरगुजा, बिलासपुर तथा रायपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।


दृष्टिकोण/Outlook (2 दिनों के बाद): प्रदेश के सरगुजा संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात होने तथा प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।


रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान (Local Forecast for Raipur City):- आकाश सामान्यतः मेघमय रहने एवं गरज़ चमक के साथ वर्षा/बौछारें पड़ने की संभावना है।। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33°C और 26°C के आसपास रहने की संभावना है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

6 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago