विक्रम सिसोदिया बने छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के प्रदेशाध्यक्ष, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ ने किया अभिनंदन


रायपुर/कोरबा(thevalleygraph.com)। आई-स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना, मोवा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ की विशेष आमसभा का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से विक्रम सिंह सिसोदिया को छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष निर्वाचित  (Vikram Singh Sisodia elected President of Chhattisgarh Badminton Association) किया गया है। उल्लेखनीय होगा कि छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के वर्तमान अध्यक्ष अपरिहार्य कारणों से उक्त पद पर अपनी सेवाएं देने में असमर्थ हैं। श्री सिसोदिया छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के आगामी चुनाव होने तक बचे हुए समय के लिए अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए कोरबा जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ शिरीन लाखे ने मौजूदगी दर्ज कराई। कोरबा जिला बैडमिंटन संघ की ओर से नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सिसोदिया को शुभकामनाएं प्रेषित की गई और उनका अभिनंदन करते हुए कोरबा आगमन के लिए आग्रह किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *