क्राइम

लेडी थानेदार के घर से मिक्सी-चूल्हा और LED TV समेत 35 हजार के घरेलू सामान किया था पार, चौबीस घंटों में चोर भी गिरफ्तार

Share Now

बीते दिनों बांगो में पदस्थ महिला थानेदार के बांकी मोंगरा स्थित आवास से हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया गया है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी ने Police Officer के घर से चोरी गए सामान को भी बरामद कर लिया है। इसमें एलईडी टीवी, इस्तरी का आयरन, मिक्सी और गैस चूल्हा समेत करीब 35 हजार रुपए कीमती घरेलू सामान पार किया गया था।

कोरबा(theValleygraph.com)। सूने मकान को देखकर चोरी की यह प्लानिंग बांकी मोंगरा स्थित एसईसीएल कॉलोनी के आवास की है। इस घटना को आरोपी कलीराम बरेठ पिता स्व. मधु धोबी उम्र 36 वर्ष निवासी गजरा बस्ती थाना बांकीमोंगरा ने अंजाम दिया था। प्रार्थिया संतोषी चौहान पति बुधराम चौहान उम्र 35 वर्ष निवासी सोमवारी बाजार बांकीमोंगरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गजरा मोहल्ला एसईसीएल के क्वाटर बांकीमोंगरा में टीआई उषा सोंधिया के यहां खाना बनाने का काम करती हूं। 3 अगस्त की शाम को मैडम ने बिलासपुर जाने की बात बताई और घर की देखभाल का जिम्मा देकर रवाना हो गई। संतोषी ने बताया कि रविवार 25 अगस्त की शाम 5 बजे जब वह क्वाटर में काम करने पहुंची तो देखा कि बाहर लोहे के गेट पर तो ताला लगा हुआ है लेकिन अंदर दरवाजा टूटा हुआ था। तब उसने अपने पति बुधराम को जानकारी दी। जब दोनों ने अन्दर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था। वहां से एलईडी टीवी, गैस सिलेण्डर, एक नग गैस चूल्हा, एक नग इंडक्शन चुल्हा, एक नग मिक्सी, एक नग आयरन एवं घरेलू बर्तन समेत 35000 रूपए के सामान किसी अज्ञात चोर ले गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार थाना प्रभारी तेज प्रताप द्वारा अपनी बांकीमोंगरा पुलिस टीम एवं सायबर सेल कोरबा की टीम के साथ घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन किया गया। इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कलीराम बरेठ अपने घर में बड़ा सा टीवी रखा है, जो शायद चोरी का है। इस सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा कलीराम बरेठ को तलब कर थाना लाया गया और पूछताछ करने पर उक्त घटना को कारित करना बताया। उसका मेमोरण्डम कथन लिया गया। आरोपी की निशानदेही चोरी हुए सामान को आरोपी के घर से बरामद कर जप्त किया और कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

एक्शन मोड पर महापौर, चंद घंटों में डॉ RP नगर के स्ट्रीट लाइट्स जगमगाए, अप्पूघर की जलघर सुविधा भी बहाल

नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत की त्वरित कार्यवाही से शहर की…

1 day ago

ABEO को भारी पड़ी युक्तियुक्तकरण में मनमानी, शिक्षक साझा मंच की मांग पर कार्यवाही, कटघोरा से बम्हनीडीह तबादला

कटघोरा के ABEO को युक्तियुक्तकरण में मनमानी भारी पड़ी। शिक्षक साझा मंच के प्रांतीय पदाधिकारी…

2 days ago

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को एक माह बीते पर नहीं मान रहे 70 शिक्षक, बन रही ज्वाइनिंग से इंकार वालों की लिस्ट

युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया को एक माह बीते चुके हैं पर ऐसे 70 अतिशेष शिक्षक अब…

3 days ago

कोमा में था 6 साल का मासूम नीरज, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 20 दिन इलाज कर डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में सफल इलाज कर छह साल के एक बच्चे…

3 days ago

एकलव्य आदर्श विद्यालय छुरी कला में NCC स्क्रीनिंग, अपनी कुशलता और दक्षता साबित कर चुने गए 25 कैडेट्स

बुधवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छुरी कला की NCC इकाई में शैक्षणिक सत्र 2025-26…

4 days ago