क्राइम

नशे में धुत्त DJ वालों को नागवार गुजरा पुलिस पार्टी द्वारा हुल्लड़ करने से रोकना, गाली-गलौज और झूमा-झटकी तो हुई ही, पत्थर बाजी भी की, दो आरक्षक घायल…एक नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार

Share Now

देर रात DJ वालों को शोर मचाने से मना करने पहुंची पुलिस टीम के साथ DJ वालों ने उल्टे बदसलूकी शुरू कर दी। बात यहीं न रुकी और पेट्रोलिंग टीम के साथ झूमा झटकी भी की गई। देर रात तक नशे की हालत में डीजे बजा कर न्यूसेंस क्रिएट कर रहे आरोपियों ने पुलिस के साथ न केवल झूमा झटकी की, पत्थर बाजी कर दो आरक्षकों को चोटिल भी कर दिया। मामले में एक नाबालिग समेत कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पुलिस ने न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। मौके से डीजे भी जब्त किया गया है। घटना में संलिप्त शेष आरोपियों की भी शीघ्र ही गिरफ्तारी की कवायद जारी है।

बिलासपुर(theValleygraph.com)। सोमवार 26 अगस्त की रात पेट्रोलिंग पर आरक्षक घनश्याम राठौर, कृष्णा बिंझवार थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग करने शासकीय वाहन से रवाना हुए थे। उस दौरान शिकायत मिली कि गाधीनगर समिति वाले देर रात तक डीजे को तेज आवाज में बजाकर डॉस कर रहे हैं, मोहल्ले वालों को परेशानी हो रही है, तब रात्रि करीबन 11 बजे थाना रतनपुर पुलिस पेट्रोलिंग जाकर डीजे बंद करने हेतु समझाईस दिया गया, किंतु समिति के अध्यक्ष अमित नेताम व उनके साथियों द्वारा पैट्रोलिंग स्टाफ के साथ गाली गलौज एवं झूमा झटकी करने लगे तथा पत्थर से शासकीय पेट्रोलिंग वाहन को तोड़ फोड़ करने लगे। जिससे दोनों आरक्षकों को चोट लगी एवं शासकीय वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ। थाने से अतिरिक्त बल पहुंच कर तत्काल स्थिति को नियंत्रित किया गया, आरोपी गण वहां से भाग गए।

*पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर श्री रजनेश सिंह(IPS)* के निर्देश पर तुरंत रतनपुर थाने में भारतीय न्याय संहिता की समुचित धाराओं एवं लोक संपत्ति के नुकसानी का निवारण अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया तथा आरोपियों की पता तलाश की गई। सीसीटीवी फुटेज एवं घटनास्थल के कुछ वीडियो के माध्यम से सभी आरोपियों आयोजन कर्ताओं को आईडेंटिफाई किया गया एवं तत्काल टीम भेज कर 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है तथा घटना के दौरान प्रयुक्त डीजे को भी कोलाहल अधिनियम के साथ जप्त किया गया। उक्त आरोपियों व अपचारी बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है, जिनकी गिरफ़्तारी भी जल्द की जायेगी।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा के मार्गदर्शन में उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमति नुपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी रजनीश सिंह, उप निरीक्षक कमलेश कुमार बंजारे, सहायक उप निरीक्षक पवन सिंह, आरक्षक सुनील कोरी का विशेष योगदान रहा।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं…,

1. आदित्य सोनी पिता स्व.अजय सोनी उम्र 23 वर्ष,

2. कैलाश शर्मा पिता रामू शर्मा उम्र 23 वर्ष,

3. शुभम सिंह राजपूत पिता स्व. छत्रपाल सिंह उम्र 28 वर्ष,

4. अमित नेताम पिता हीरा सिंह नेताम उम्र 23 वर्ष,

5. पुन्नी यादव ऊर्फ राघव पिता मुन्ना यादव उम्र 27 वर्ष

6. ईशू धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 24 वर्ष,

7. प्रकाश श्रीवास पिता गोवर्धन श्रीवास उम्र 18 वर्ष,

8. नमन बिसेन पिता मुन्ना बिसेन उम्र 23 वर्ष,

9. ओम कहरा पिता संजीत कहरा उम्र 24 वर्ष, 10. एक अपचारी बालक सभी निवासी गॉधीनगर रतनपुर थाना रतनपुर


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

24 hours ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

24 hours ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

1 day ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

1 day ago