छत्तीसगढ़

नदी के तेज प्रवाह में बह गया केलो में नहाने उतरा नाबालिग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, खोज अभियान पर नजर रखने मौके पर मंत्री OP चौधरी भी मौजूद

Share Now

सोमवार की शाम के वक्त नदी नहाने उतरा नाबालिक पानी के तेज बहाव में बह गया। उसकी तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन के अफसरों के साथ ही मंत्री ओपी चौधरी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने अफसरों को रेस्क्यू कार्य के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए हैं। पर नदी में बहे नाबालिक बालक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

रायगढ़(theValleygraph.com)। शहर के बूढ़ीमाई मंदिर के पास रहने वाला 17 वर्षीय नाबालिक पप्पू चौहान पिता प्रकाश चौहान तीन अन्य युवकों के साथ नहाने गया था। नाबालिक के पिता के अनुसार उनका बेटा दोपहर 12 बजे ही घर से निकल गया था। जिन युवकों के साथ वह गया था, उनमें नाबालिक सबसे छोटा था। शाम 5 के लगभग पचधारी में उसने केलो नदी में नहाने के लिए छलांग लगाई थी। पर वह नदी के तेज बहाव में बह गया। मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश होने के चलते केलो नदी में जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है। उफनते नदी में नहाने के लिए छलांग लगाने पर पानी के तेज बहाव में नाबालिक के बहने से बाकी तीन युवकों ने नदी में उतरने की हिम्मत नही दिखाई।

नाबालिक के साथियों ने अपने स्तर पर खोजबीन की और नहीं मिलने पर परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी। जानकारी लगने पर देर रात परिजन रायगढ़ के स्थानीय विधायक और मंत्री ओपी चौधरी से मिलने पहुंचे। तब मंत्री ओपी चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को बालक की खोजबीन करने के निर्देश दिए। मंत्री के निर्देश पर सुबह 5:00 बजे उजाला होने के साथ ही एसडीआरएफ के 12 जवान दो बोट के साथ नदी में लापता नाबालिक की खोजबीन में जुटे हुए है। पर नाबालिक बालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।

घटनास्थल पचधारी में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, एसडीएम के अलावा खुद मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे। उन्होंने वस्तु स्थिति का जायजा लेकर पुलिस अधीक्षक को तत्परता से रेस्क्यू कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वही पचधारी में नाबालिक बालक के परिजनों के साथ ही उसके साथी और मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। फिलहाल नाबालिक का कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस नाबालिक को तलाश करने के अलावा आसपास के नदी किनारे के क्षेत्र में कोई भी सूचना मिलने पर जानकारी देने हेतु मुनादी भी करवा रही है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

8 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

9 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago