Oplus_131072
अपनी परिवीक्षा पूरी कर चुके डीएसपी रैंक के 24 पुलिस अधिकारियों को राज्य शासन ने बस्तर भेज दिया गया है। इन सभी को बीजापुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जैसे इलाकों में भेजा गया है। ऑपरेशन एरिया में कामकाज के तौर तरीकों को यह अधिकारी देखेंगे और सीखेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी नीति के तहत अब नक्सल इलाकों में और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। अफसरों का तबादला होना इस ओर भी इशारा है कि युवा अफसरों को नक्सल प्रभावित इलाकों की कमान सौंप कर नए प्रयोग सरकार कर सकती है।
रायपुर(theValleygraph.com)। राज्य सरकार ने दो दर्जन डीएसपी को बस्तर में पोस्टिंग दी है। परिवीक्षा पूरी होने के बाद सभी को बस्तर भेजा गया है। नक्सल प्रभावित जिलों में प्रोबेशन पीरियड पर काम कर रहे डीएसपी स्तर के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे पहले यह सभी अधिकारी महासमुंद, मुंगेली जैसे इलाकों में प्रोबेशन पर काम कर रहे थे। ऑपरेशन एरिया में कामकाज के तौर तरीकों को यह अधिकारी देखेंगे और सीखेंगे। सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया है। 23 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग लेकर काबिल अफसर को नक्सली प्रभाव के इलाकों में भेजने, जनता का विश्वास जीतने के हिसाब से पुलिस को काम करने के तमाम निर्देश दिए थे। छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी पॉलिसी को अब नक्सल इलाकों में और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। इस बीच अफसरों का ट्रांसफर होना इस ओर भी इशारा है कि युवा अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों की कमान सौंप कर नए प्रयोग सरकार कर सकती है।
बिलासपुर/कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से सम्बद्ध महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (PG) के शैक्षणिक…
जंगल में पत्नी के साथ गए पहाड़ी कोरवा का अचानक एक भालू से सामना हो…
कोरबा/जांजगीर-चांपा। CSPGCL ने सिविल-मैकेनिकल समेत इंजीनियरिंग स्नातक के 42 व डिप्लोमा में 28 समेत प्रशिक्षुओं…
महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…
DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…