अपनी परिवीक्षा पूरी कर चुके डीएसपी रैंक के 24 पुलिस अधिकारियों को राज्य शासन ने बस्तर भेज दिया गया है। इन सभी को बीजापुर, कांकेर, बस्तर, सुकमा, नारायणपुर जैसे इलाकों में भेजा गया है। ऑपरेशन एरिया में कामकाज के तौर तरीकों को यह अधिकारी देखेंगे और सीखेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार अपनी नीति के तहत अब नक्सल इलाकों में और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। अफसरों का तबादला होना इस ओर भी इशारा है कि युवा अफसरों को नक्सल प्रभावित इलाकों की कमान सौंप कर नए प्रयोग सरकार कर सकती है।
रायपुर(theValleygraph.com)। राज्य सरकार ने दो दर्जन डीएसपी को बस्तर में पोस्टिंग दी है। परिवीक्षा पूरी होने के बाद सभी को बस्तर भेजा गया है। नक्सल प्रभावित जिलों में प्रोबेशन पीरियड पर काम कर रहे डीएसपी स्तर के 24 अधिकारियों का तबादला किया गया है। इससे पहले यह सभी अधिकारी महासमुंद, मुंगेली जैसे इलाकों में प्रोबेशन पर काम कर रहे थे। ऑपरेशन एरिया में कामकाज के तौर तरीकों को यह अधिकारी देखेंगे और सीखेंगे। सरकार ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज किया है। 23 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मीटिंग लेकर काबिल अफसर को नक्सली प्रभाव के इलाकों में भेजने, जनता का विश्वास जीतने के हिसाब से पुलिस को काम करने के तमाम निर्देश दिए थे। छत्तीसगढ़ की सरकार अपनी पॉलिसी को अब नक्सल इलाकों में और बेहतर करने की कोशिश कर रही है। इस बीच अफसरों का ट्रांसफर होना इस ओर भी इशारा है कि युवा अधिकारियों को नक्सल प्रभावित इलाकों की कमान सौंप कर नए प्रयोग सरकार कर सकती है।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…