खेल

KBL SEASON-1 : कलेक्टर अजीत वसंत ने पोस्टर लांच कर की एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के इंटर कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग की घोषणा

Share Now

अगले माह 27 से 29 सितंबर के मध्य नगर निगम कॉलोनी निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य कोर्ट में आयोजित होगा 3 दिनों का बैडमिंटन टूर्नामेंट। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं। 


कोरबा(theValleygraph.com)। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना (Eklavya Sports Arena) के तत्वावधान में आगामी माह आयोजित होने जा रहे कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (KBL), सीजन 1 की गुरुवार को आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों की उपस्थिति में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत (आईएएस) के हाथों चैंपियनशिप का पोस्टर लांच किया गया। इस अवसर पर एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (सीजन 1) के शुभारंभ की घोषणा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है, जो एक प्रीमियर कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप है। इसका उद्घाटन कलेक्टर (KORBA) अजीत वसंत (IAS) द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, सचिव मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष सोनल फेलिक्स, सदस्य अमरजीत सिंह एवं नितिन गुप्ता उपस्थित रहे। तीन दिनों की कॉर्पोरेट बैडमिंटन कोरबा स्पोर्ट्स फॉर ऑल बैडमिंटन चैंपियनशिप (KORBA BADMINTON LEAGUE 2024) एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में अगले माह 27, 28 और 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं। 


सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को साथ लाने का वादा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व सौहार्द की भावना को बढ़ावा : अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल

एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि यह इंटर कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग (कोरबा जिला) सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को एक साथ लाने का वादा करती है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देती है। जिला कलेक्टर श्री वसंत के सहयोग से यह चैंपियनशिप कोरबा के खेल कैलेंडर में एक ऐतिहासिक आयोजन बनने जा रही है। पहले सीजन से शुभ शुरुआत कर यह टूर्नामेंट प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने शहरवासियों और खासकर खेल प्रेमियों से कहा है कि जल्द ही बैडमिंटन के उत्साहजनक मुकाबलों, कुशल खेलों और अविस्मरणीय क्षणों के लिए तैयार हो जाइए। कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 के मुकाबले टीम इवेंट में आयोजित होंगे और दो आयु वर्गों में खेले जाएंगे। इसमें 30 वर्ष से 50 वर्ष और 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। तीन दिनों की कॉर्पोरेट बैडमिंटन कोरबा स्पोर्ट्स फॉर ऑल बैडमिंटन चैंपियनशिप (केबीएल) एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में अगले माह 27, 28 और 29 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं। 


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

1 day ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

1 day ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago

पावरसिटी कोरबा के प्रतिभावान युवा नील जोसेफ को USA में प्रदान किया गया ‘Mr. Chhattisgarh NRI 2025 का खिताब

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में स्वदेश की ऊर्जा बन रहे कोरबा के होनहार युवा नील…

2 days ago