रिशु और विकास बने पीसीसी में सचिव, प्रदेश संगठन में युवा नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी से बढ़ा कोरबा का कद

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। जिले के नौजवान कांग्रेस नेताओं को प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है। रिशु अग्रवाल और विकास सिंह को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) में सचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। हाई कमान के निर्देश पर प्रदेश संगठन में युवा नेताओं को खास जगह मिलने से कोरबा का कद तो बढ़ा ही, इसके साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी के उद्देश्यों के अनुरूप गतिविधियों में तेजी मिलेगी।

केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ के लिए विभिन्न पदों पर नियुक्तियां करते हुए सूची जारी की है। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण नियुक्तियां की है। कई बदलाव किए गए हैं। कद्दावर नेताओं को महासचिव, सचिव और एग्जीक्यूटिव कमिटी का सदस्य बनाया गया है। संगठन को मजबूत करने के लिए रिशु अग्रवाल को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया है। इसी सूची में जिले के युवा नेता इंटक के जिलाध्यक्ष विकास सिंह को भी सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। विकास युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं। अब केंद्रीय नेतृत्व से उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। विकास राजस्व मंत्री के खास सिपाह सालारों में से एक हैं। उन्हें केंद्र से जारी सूची में तवज्जो देते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन का सचिव बनाया गया है। इसी तरह जिले से नरेश देवांगन, गजेंद्र चंद्रा, श्याम सुंदर सोनी और तनवीर अहमद को भी सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है।

पाली क्षेत्र से प्रशांत मिश्रा को महासचिव का दायित्व सौंवा गया है। जबकि वर्तमान में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे, सुरेंद्र प्रताप जायसवाल को 7 सदस्यों वाली एग्जीक्यूटिव समिति का सदस्य बनाया गया है।
यह सूची ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने जारी की है। इन नियुक्तियों को विधानसभा चुनाव को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिन्हें भी इस सूची में शामिल किया गया है। अब उनके कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

संभाग स्तरीय 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा को प्रथम स्थान

संभाग स्तर पर आयोजित 36वीं युवा संसद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय में 2 कोरबा एनटीपीसी…

2 hours ago

जब मित्र पर संकट आए, तो उनके साथ हमेशा श्रीकृष्ण की तरह खड़े रहें, यही मित्र धर्म है : पं. विजय शंकर मेहता

पितृमोक्षार्थ गयाश्राद्धांतर्गत मातनहेलिया परिवार द्वारा जश्न रिसोर्ट कोरबा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन…

3 hours ago

कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का आगाज अगले माह, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में 3 दिन चलेंगे मैराथन मुकाबले

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के तत्वावधान में लगातार दूसरे वर्ष कोरबा प्रीमियर लीग (KBL-II)…

2 days ago