छत्तीसगढ़

आज की मांग के अनुरूप पुराने शहर को मिला एक नया स्ट्रीम, कमला नेहरू कॉलेज में इसी सत्र से MSW भी पढ़ सकेंगे कोरबा के युवा, प्रवेश जारी

Share Now

कोरबा(theValleygraph.com)। वर्तमान दौर में अपने भविष्य को एक मुकाम पर ले जाने, जिन सीढ़ियों की आवश्यकता है, उनमें व्यावसायिक विषय अथवा नवीन पाठयक्रमों का खास महत्व है। मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडबल्यू) भी उन चुनिंदा स्ट्रीम में से एक है, जिसकी शिक्षा जगत में डिमांड और विद्यार्थियों में रुझान बहुत है। कोरबा के ऊर्जावान युवाओं की इसी जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय में भी इसी सत्र से एमएसडबल्यू की पढ़ाई प्रारंभ की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही एमएसडबल्यू की 30 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा क्षेत्र के छात्र छात्राओं की मांग को देखते हुए एमएससी प्राणिशास्त्र, बीबीए एवं पीजीडीसीए की सीटें भी बढ़ाई गई हैं।

उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कमला नेहरू महाविद्यालय में विभिन्न विषय-संकाय में प्रथम वर्ष (स्नातक एवं पीजी) कक्षाओं में अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देश अनुसार दाखिले की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि वर्तमान में ऐसे छात्र छात्राएं जो किन्हीं कारणों से अभी तक प्रवेश नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे विद्यार्थी कॉलेज पहुंचकर अपनी रुचि के अनुरूप सबंधित विषय में अविलंब प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डॉ बोपापुरकर ने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा कमला नेहरू कॉलेज में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडबल्यू) के रूप में एक नया विषय स्वीकृत करने के साथ एमएससी प्राणिशास्त्र की सीटें 10 से बढ़कर 35, बीबीए में 30 से बढ़कर 50 एवं पीजीडीसीए की सीटें 45 से बढ़कर 75 हो गई हैं। वर्तमान दौर के अनुरूप इस विषयों में युवाओं का रुझान बढ़ा है, जिनकी डिग्री प्राप्त कर वे अपने करियर की एक नई उड़ान दे सकते हैं। कमला नेहरू कॉलेज जिले के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में हर संभव योगदान के लिए कृतसंकल्पित है। यह कॉलेज अपने इस उद्देश्य को निरंतर गतिमान रखते हुए अध्ययन अध्यापन के नित नए प्रयोगों के साथ आज की मांग को ध्यान में रखते हुए विषय शुरू करने के लिए जाना जाता है। मौजूदा दौर के अनुसार खासकर एमएसडबल्यू जैसा विषय युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी बिना देर कैंपस में ही पंजीयन करा कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।


MSW (Master of Social Work) में समाज सेवा से संबंधित महत्पूर्ण विषय की पढ़ाई कराई जाती है। जिसमें सोशलवर्क करने की बारीकियां समझाई जाती हैं। आप इस प्रोफेशन में भरपूर पद, प्रतिष्ठा और पैसा कमा सकते हैं। यह कोर्स नौकरी और बिज़नेस दोनों के मौके देता है।


बहुत युवा समाज सेवा करने में रुचि रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं और लोगों की मदद करके अपनी सेवाएं देश के नाम करना चाहते हैं तो इसे अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं। इसको देखते हुए भारत की कमला नेहरू कॉलेज में (MSW) मास्टर ऑफ़ सोशल वर्क की पढ़ाई शुरू हो रही है। मास्टर डिग्री करने के बाद इस फील्ड को आप अपना प्रोफेशन बना सकते हैं। समय को देखते हुए ये करियर का बेहतर ऑप्शन बनता जा रहा है। इसमें नौकरी के अच्छे अवसर उपलब्ध हैं। यह नौकरी आपको अपना नेटवर्क बढ़ाने के मौके भी देती है।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

11360 से ₹ 25780 मासिक में सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर, वकील समेत अनेक पदों पर भर्ती, इतने पद UR

महिला एवं बाल विकास के अंतर्गत सखी वन स्टॉप सेंटर में साइको-सोशल काउंसलर, केस वर्कर,…

18 hours ago

Big Breaking : INB View Mode की सुविधा से जोड़े जा रहे जिला सहकारी बैंक, निर्देश जारी

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक (मर्यादित) बिलासपुर में इंटरनेट बैंकिंग व्यू मोड प्रारंभ हो गया है।…

20 hours ago

DPS बालको में किया गया नवीन शिक्षा सत्र के नए NCC कैडेट्स का नामांकन, चुने गए 25 JD & 26 JW

DPS बालको में शनिवार को विद्यालय की NCC इकाई में नए स्टूडेंट्स के नामांकन के…

2 days ago

6 जुलाई को घोषित होंगे ICAI CA 2025 के रिजल्ट, ऐसे देखें फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन के स्कोर

चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। बता दें…

2 days ago

Korba: गला घोंटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, 5 साल सश्रम कारावास काटेंगे हत्यारे का साथ देने वाले दो सगे भाई

प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा पीठासीन अधिकारी श्रीमती मधु तिवारी द्वारा साक्षियों के साक्ष्य के…

2 days ago

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत का बड़ा निर्णय, DMF मद से 480 अतिथि शिक्षक और 351 भृत्यों की नियुक्ति पर मुहर

कोरबा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधारने की दिशा में कलेक्टर ने अहम फैसला…

2 days ago