रुद्र फाउंडेशन और शिवाय प्रोडक्शन के बेनर तले आजादी के अमृत महोत्सव में अमर नगमों की स्वरांजली

Share Now

देखिए वीडियो…,रुद्र फाउंडेशन कोरबा के अंतर्गत संचालित शिवाय प्रोडक्शन की ओर से स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में में स्वरांजली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी सिनेमा जगत के प्रख्यात व अनमोल गायकों को विनम्र श्रद्धांजलि प्रदान की गई।

कोरबा(thevalleygraph.com)। कार्यक्रम को सफल बनाने रुद्र फाउंडेशन व शिवाय प्रोडक्शन के सभी सदस्यों का सहयोग व अविस्मरणीय योगदान प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में पूरे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से नामचीन गायक यहां उपस्थित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दीपक सिंह, (नायब सूबेदार भारतीय थल सेना) डॉ शतदल नाथ (संचालक श्री सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, कोरबा) विशिष्ठ अतिथि सत्यजीत घोष (पूर्व परियोजना प्रबंधक एमईसीएल) सुरेश बैनर्जी (पूर्व तकनीशियन, एमईसीएल) की उपस्थिति रही।

सभी इष्ट मित्रों व अपने सहयोगियों चंदन साहू, नितेश कुमार यादव, वेदव्रत उपाध्याय, अमरनाथ श्रीवास, श्रीमती निधि सिंह, श्रीमती सीमा बनर्जी, श्रीमती प्रीति जायसवाल, श्रीमती दुर्गा चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, श्रीमती अंजू दिवाकर, मोहन दिवाकर, केशरी देवांगन, सुनील चौहान, संजीव रॉय, श्रीकांत कामले, श्रीमती श्रद्धा श्रीवास, श्रीमती मधुलिका संजय श्रीवास के साथ ही कार्यक्रम में सभी गुरुजनों का सहयोग व आशीर्वाद प्राप्त हुआ।

विशेष रूप से टीम की ओर से इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बृजेश तिवारी (संरक्षक, रुद्र फाउंडेशन), रोहित असरानी (संचालक, होटल श्री गणेश इन, कोरबा) व साउंड इंजीनियर आसिफ के बेहतरीन सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया। रुद्र फाउंडेशन के उद्घाटन समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य समाज कल्याण के साथ ही कला व सांस्कृतिक गतिविधियों के सफल संचालन के उद्देश्य, कला व सांस्कृतिक गतिविधियों के समुचित संचालन के लिए शिवाय प्रोडक्शन का गठन कर स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव में किया गया।

इसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी सुमधुर प्रस्तुति दी। भविष्य में छत्तीसगढ़ के विभिन्न प्रतिभाशाली कलाकारों को एक मंच प्रदान करना ही में इसका प्रमुख उद्देश्य है, जिससे कलाकार अपनी प्रतिभा निखार कर अपने और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रुद्र फाउंडेशन कोरबा के बृजेश तिवारी (संरक्षक), सुमित कुमार बैनर्जी (डायरेक्टर, फाउंडर व अध्यक्ष, चंदन साहू (उपाध्यक्ष), नितेश कुमार यादव (उपाध्यक्ष), वेदव्रत उपाध्याय (सचिव), श्रीमती निधि सिंह (सह सचिव), श्रीमती अंजू कुमारी दिवाकर (कोषाध्यक्ष), श्रीमती सीमा बैनर्जी (आजीवन सदस्य), श्रीमती शिखा उपाध्याय (आजीवन सदस्य),श्रीमती दुर्गा चंद्राकर (आजीवन सदस्य), श्रीमती प्रीति जायसवाल (आजीवन सदस्य), श्रीमती श्रद्धा श्रीवास (आजीवन सदस्य), अमरनाथ श्रीवास (आजीवन सदस्य) ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण योगदान अर्पित किया।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

2 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

2 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

2 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

17 hours ago