कोरबा

कमला नेहरु काॅलेज में एमएसडब्ल्यू के लिए प्रवेश पोर्टल ओपन, अविलंब पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर एडमिशन प्राप्त करें छात्र-छात्राएं

Share Now

कोरबा(thevalleygraph.com)। कमला नेहरू महाविद्यालय में कोरबा जिले के युवाओं की भारी मांग को ध्यान में रखते हुए शिक्षा सत्र 2024-25 से एमएसडबल्यू की पढ़ाई शुरु हो रही है। अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही एमएसडबल्यू की 30 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। समाज कार्य पीजी की डिग्री लेकर प्रोफेशनल कॅरियर बनाने के सपना देख रहे विद्यार्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में अविलंब पंजीयन कराएं और कमला नेहरु काॅलेज में उपलब्ध एमएसडबल्यू की सीमित सीटों में एडमिशन प्राप्त करें। यह प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए अब केवल चार दिन शेष रह गए हैं। 14 सितंबर को प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है और ऐसे में बिना देर अपनी सीटें सुरक्षित करने में ही समझदारी होगी। विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में पंजीयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों के सुविधा अनुरुप अलग काउंटर पर कमला नेहरु काॅलेज में निःशुल्क सेवा भी प्रदान की जा रही है।

कमला नेहरु महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। इस अवसर को समाप्त होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। कमला नेहरू महाविद्यालय में विभिन्न विषय-संकाय में प्रथम वर्ष (स्नातक एवं पीजी) कक्षाओं में अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देश अनुसार दाखिले की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने बताया कि वर्तमान में ऐसे छात्र छात्राएं जो किन्हीं कारणों से अभी तक प्रवेश नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे विद्यार्थी कॉलेज पहुंचकर अपनी रुचि के अनुरूप सबंधित विषय में अविलंब प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। डॉ बोपापुरकर ने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा कमला नेहरू कॉलेज में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडबल्यू) के रूप में एक नया विषय स्वीकृत करने के साथ एमएससी प्राणिशास्त्र की सीटें 10 से बढ़कर 35, बीबीए में 30 से बढ़कर 50 एवं पीजीडीसीए की सीटें 45 से बढ़कर 75 हो गई हैं। वर्तमान दौर के अनुरूप इस विषयों में युवाओं का रुझान बढ़ा है, जिसकी स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर वे अपने करियर की एक नई उड़ान दे सकते हैं। कमला नेहरू कॉलेज जिले के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में हर संभव योगदान के लिए कृतसंकल्पित है। यह कॉलेज अपने इस उद्देश्य को निरंतर गतिमान रखते हुए अध्ययन अध्यापन के नित नए प्रयोगों के साथ आज की मांग को ध्यान में रखते हुए विषय शुरू करने के लिए जाना जाता है। मौजूदा दौर के अनुसार खासकर एमएसडबल्यू जैसा प्रोफेशनल कोर्स युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी बिना देर कैंपस में ही निःशुल्क पंजीयन करा एमएसडब्ल्यू समेत विभिन्न विषयों में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कहने को बहाने बन रहे नशे की लत और मामूली विवाद, पर इन्हीं के चलते इस शहर में हर तीसरे दिन हत्या और दूसरे दिन रेप जैसे बड़े वारदात

बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…

8 hours ago

लोकमाता अहिल्याबाई के व्यक्तित्व-समर्पण, न्यायधर्मिता एवं संयम जैसे मानवीय गुणों को जीवन में धारण करें विद्यार्थी : लक्ष्मीनारायण सोनी

शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…

11 hours ago

CM विष्णुदेव के मुख्य आतिथ्य में रायगढ़ में होगी मुख्यमंत्री कप किकबॉक्सिंग स्पर्धा, चैंपियनशिप जीतने भिड़ेंगे प्रदेशभर के फाइटर

छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…

11 hours ago

इसी तरह अपनी प्रतिभा में निखार लाते हुए अपने खेल कौशल से कोरबा और छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करते रहें : मंत्री लखनलाल देवांगन

एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…

11 hours ago

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से हासिल किए उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78 करोड़ के ऑर्डर

BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…

1 day ago