पुलिस ने मानपुर जंगल से महू सामूहिक दुष्कर्म केस के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन अब भी फरार, आरोपियों पर इनाम 10-10 हजार


प्रशिक्षु सैन्य अधिकारी को बंधक बनाकर उनकी महिला मित्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी छह आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है। बुधवार को पकड़े गए दो आरोपियों अनिल बारोर और पवन बंसूनिया को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड पर लिया गया है। इसके साथ ही मामले के तीसरे आरोपी रितेश भाभर को भी मानपुर के जंगल से पकड़ लिया गया है।

पुलिस रिकार्ड में इन तीनों आरोपियों पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अब तीन अन्य फरार आरोपियों रोहित गिरवाल, संदीप सिंह वारिया और सचिन मकवाना पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस घटना को लेकर क्षेत्र की सियासत भी गरमा गई है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाया है।

महू सैन्य क्षेत्र में युवा अधिकारी कोर्स का प्रशिक्षण ले रहे दो सैन्य ट्रेनी अफसर उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी कौशल सिंह और प्रणीत सिंह मंगलवार-बुधवार की मध्यरात्रि दो युवतियों के साथ जामगेट के पास बने छोटी जाम फायरिंग रेंज गए थे। यहां पर उनके साथ बदमाशों ने मारपीट की और पर्स लूट लिए। एक सैन्य प्रशिक्षु अधिकारी और युवती को बंधक बना लिया और दूसरे सैन्य अधिकारी व दूसरी युवती को 10 लाख रुपये लाने भेज दिया। इसी बीच घटना स्थल पर बंधक बनाई गई युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया।


इन बातों का जिक्र प्रारंभिक FIR में लिखा गया है। पुलिस ने डकैती, गलत तरीके से रोकना, जबरन वसूली, सामूहिक दुष्कर्म, गालियां देने, मारपीट करना, अवैध हथियार रखने की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।


जामगेट में गैंग रेप मामले पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कटनी में कहा कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ लिया गया है। CM ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में बहुत सख्त है। कोई भी ऐसी गलती करेगा तो बचेगा नहीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *