खेल

टीमें तैयार, अब केवल 27 सितंबर का इंतजार, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना में आज से ठीक 14वें दिन शुरु होंगे कोरबा बैडमिंटन लीग- 2024 के पावरपैक मुकाबले

Share Now

आज से ठीक 14वें दिन पावरसिटी कोरबा में बैडमिंटन के खिलाड़ियों के मध्य पावरपैक मुकाबलों (केबीएल- 1) का आगाज होगा। 27 से 29 सितंबर के बीच नगर निगम कॉलोनी निहारिका स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के भव्य बैडमिंटन कोर्ट में टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से जारी जानकारी के अनुसार शनिवार शाम तक हुए रजिस्ट्रेशन में 30 से 60 वर्ष के आयु वर्ग में 20 टीमें आ चुकी हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 5 टीम और महिला वर्ग से 8 से 9 खिलाड़ियों की टीम भी पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर कोर्ट में उतरने तैयार है। इतना ही नहीं, कुल 18 काॅर्पोरेट से भी टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराते हुए टूर्नामेंट में दम दिखाने अपनी जगह पक्की कर ली है।

कोरबा(thevalleygraph.com)। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल ने बताया कि यह इंटर कॉरपोरेट बैडमिंटन लीग (कोरबा जिला) सर्वश्रेष्ठ कॉर्पोरेट बैडमिंटन प्रतिभाओं को एक साथ लाने का वादा करती है, जो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सौहार्द की भावना को बढ़ावा देती है। डाॅ अग्रवाल ने कहा कि 3 दिनों के टूर्नामेंट में महिला एवं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम से सिंगल्स एवं डबल्ड प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट करेंगे। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के तत्वावधान में होने जा रही कोरबा बैडमिंटन लीग 2024 (सीजन 1) एक प्रीमियर कॉर्पोरेट बैडमिंटन चैंपियनशिप है। स्पोर्ट्स फॉर ऑल का संदेश लेकर यह बैडमिंटन चैंपियनशिप एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में 27, 28 और 29 सितंबर को खेला जाएगा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की ओर से आग्रह किया गया है कि टीम ईवेंट के लिए सभी कॉरपोरेट्स के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराएं।


क्या कहते हैं बैडमिंटन खिलाड़ी

नियमित खेलें और खुद को हमेशा सेहतमंद रखें : अशोक शर्मा
कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ खिलाड़ी अशोक शर्मा 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों में इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगे। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे श्री शर्मा ने कहा कि बच्चे-युवा हों या मास्टर्स खिलाड़ी, मुझे लगता है कि हर किसी को अपने जीवन में किसी न किसी खेल को शामिल रखना चाहिए। नियमित खेलें और खुद को हमेशा सेहतमंद रखें और एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की इस पहल से इस उद्देश्य को प्रोत्साहन मिलेगा।


हमें टूर्नामेंट का है बेसब्री से इंतजार : मधु पांडेय
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ खिलाड़ी श्रीमती मधु पांडेय भी इस टूर्नामेंट में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग से पार्टिसिपेट कर रही हैं। अपने मूल प्रोफेशन में सजगता से कार्य करने के अलावा श्रीमती पांडेय सामाजिक गतिविधियों और बैडमिंटन कोर्ट पर भी नियमित रुप से सक्रिय रहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें भी इस टूर्नामेंट के शुरु होने का बेसब्री से इंतजार है, ताकि कोरबा के खेल इतिहास में जुड़ने जा रहे इस नए अध्याय का उत्साह से स्वागत किया जा सके।


स्पोर्ट्स फॉर ऑल का खूबसूरत संदेश : मनीष गुप्ता
एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के सचिव मनीष गुप्ता भी क्लब की ओर से टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमारी ओर से स्पोर्ट्स फॉर ऑल का प्रेरक संदेश लेकर कोरबा बैडमिंटन लीग का पहला सीजन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक टीमों को इस नए अध्याय का हिस्सा बनने की गुजारिश की है, ताकि इस प्रथम पहल को यादगार बनाया जा सके।


महिला प्रतिभाओं के लिए उम्दा अवसर : विभा पाठक
सेवानिवृत्त शिक्षिका श्रीमती विभा पाठक ने कहा कि हम एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की पूरी टीम के आभारी हैं, जो महिला प्रतिभाओं को इस टूर्नामेंट के माध्यम से अपनी खेल प्रतिभा प्रस्तुत करने का अवसर मिल रहा है। इस प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट करने मैं और मेरी पूरी टीम उत्साहित है। हमें विश्वास है कि हम एरिना क्लब के भव्य कोर्ट में उम्दा खेल प्रदर्शन करेंगे और कड़ी चुनौती देखने को मिलेगी।


बालको टीम ले जाएगा केबीएल-1 के पहले विजेता का खिताब : ब्रिजकिशोर यादव
बालको टीम की ओर से कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-1 में दम दिखाने अभ्यास में जुटे बालकोकर्मी ब्रिजकिशोर यादव ने कहा कि हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। श्री यादव ने बड़े ही उत्साह से कहा कि उन्हें विश्वास है, केबीएल के पहले सीजन में प्रथम विजेता का खिताब बालको टीम ही हासिल करेगी और यादगार बनने जा रहे इस टूर्नामेंट में धुआंधार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।


काॅर्पोरेट सेक्टर के लिए एक नया आगाज : अविनेश पाठक
सीएसईबी ईस्ट में असिस्टेंट इंजीनियर अविनेश पाठक ने कहा कि हमें भी इस टूर्नामेंट का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हमारी टीम विनर का खिताब हासिल करे। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की यह पहल बैडमिंटन जैसे उत्साहजनक खेल में काॅर्पोरेट सेक्टर के लिए एक नया अध्याय होगा। हमें खुशी है कि हम इस आगाज के साक्षी बनने जा रहे हैं।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

5 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago