विविध

Job Alert: Canara Bank में अप्रेंटिस के 3 हजार पदों पर होगी भर्ती, शनिवार से Online भरे जाएंगे आवेदन

Share Now

पढ़ लिखकर नौकरी के लिए कोशिशें कर रहे नौजवानों के लिए एक अच्छी खबर है। केनरा बैंक में अप्रेंटिस के 3 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। कल यानी शनिवार 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। स्नातक की डिग्री ले चुके युवाओं को इस के लिए आवेदन भरने की पात्रता मिल सकेगी।

खासकर बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए यह खबर काफी महत्वपूर्ण हो सकती है। केनरा बैंक में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली गई है। कल 3 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए कल 21 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जाएंगे। इसमें शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन मांगी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 21 सितंबर से 4 अक्टूबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।केनरा बैंक में अप्रेंटिस के 3 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त होना चाहिए। उम्र सीमा 20 से 28 वर्ष रखी गई है। जिसके अनुसार उम्मीदवारों का जन्म 1 सितंबर 1996 से पहले और 1 सितंबर 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए। इसमें चयन मेरिट के आधार पर होगा। अनारक्षित और पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित है। जबकि दिव्यांगों और एससी एसटी के लिए निशुल्क का आवेदन लिए जाएंगे


अनारक्षित के लिए 1302 पद, ओबीसी के लिए 740 पद, एससी के लिए 479 पद, एसटी के लिए 184 पद। आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को भी आरक्षण दिया गया है। जिसके तहत ईडब्ल्यूएस के लिए 295 पद है।


उम्मीदवारों का चयन मेरीट बेसिस पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रतिमा 15 हजार रुपए स्टायफंड दिया जाएगा। उम्मीदवार केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले nats.education.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद एनरोलमेंट नंबर मिलेगा। जिसका प्रिंटआउट निकाल कर अभ्यर्थियों को अपने पर रखना होगा।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कोरबा में महिला नेत्री के पुत्र ने की खुदकुशी, पंखे पर लटकी मिली लाश

कोरबा। जिले की महिला नेत्री माया थापा के बेटे रितेश थापा ने घर में फांसी…

7 hours ago

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

2 days ago