परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज कोरबा बना चैंपियन
कोरबा(theValleygraph.com)। रोमांचक मुकाबले में आखिरकार अगले पड़ाव में कोरबा का प्रतिनिधित्व करने वाली फुटबाल टीम कौन होगी, उसका फैसला हो गया है। कुशल रणनीति और टीम वर्क का परिचय देते हुए जिले की अग्रणी उच्च शिक्षा संस्था शासकीय ईवीपीजी कॉलेज की फुटबाल टीम ने परिक्षेत्र स्तरीय फुटबॉल पुरुष प्रतियोगिता में जीत हासिल की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ईवीपीजी की फुटबाल टीम ने फाइनल मुकाबले में रनर अप रही कमला नेहरू महाविद्यालय की टीम को 6-0 से पराजित कर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया।
शासकीय ईवीपीजी पीजी कॉलेज कोरबा के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना खरे, भूतपूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी ग्रेडिंन गैलियर, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिमा तिर्की के मुख्य आतिथ्य एवं पर्यवेक्षक राजकुमारी मरकाम की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में कुल पांच महाविद्यालयों ने भागीदारी दी, जिनमें शासकीय महाविद्यालय हरदी बाजार, शासकीय महाविद्यालय भैसमा, शासकीय महाविद्यालय बाकीमोगरा, कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा एवं मेजबान शासकीय ईवीपीजी महाविद्यालय कोरबा की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा एवं पीजी महाविद्यालय कोरबा के बीच खेला गया। ईवीपीजी कॉलेज के क्रीड़ाधिकारी डॉ बीएस राव ने बताया कि इस एकतरफा मुकाबले में पीजी कॉलेज कोरबा ने 6-0 से कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के भूतपूर्व फुटबॉल खिलाड़ी पवन विश्वकर्मा, राजकुमारी मरकाम, रविंद्र ध्रुव, गौरी वानखेड़े के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता मे राजेंद्र पीपलीकर, आनंद स्वरूप, गोविंद, भवानी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन में क्रीड़ा समिति के सदस्य रितु सिन्हा, डॉ अवंतिका कैशिल, डॉ संदीप शुक्ला, क्रीडा सहायक साहनी चौहान एवं महाविद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना योगदान दिया। शासकीय महाविद्यालय कटघोरा के प्राचार्य डॉ एमएम जोशी ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने 27 सितंबर को शासकीय महाविद्यालय डोंगरगढ़ के लिए रवाना होगी। महाविद्यालय के टीम के विजेता होने पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं क्रीड़ा समिति के सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
बढ़ती आपराधिक घटनाओं ने बढ़ाई अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति फिक्रमंद पेरेंट्स की चिंता…
शासकीय EVPG महाविद्यालय कोरबा में पुण्यश्लोका लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी वर्ष के…
छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात की। आगामी माह…
एशियन थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत विजेता खिलाड़ियों को उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन…
समाज में पीड़ित लोगों का दर्द और राहत की राह समझने MSW स्टूडेंट्स "अपना घर"…
BEML ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड से उच्च प्रदर्शन वाले 48 रियर डंपिंग ट्रक के 246.78…