Home कोरबा प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए छग राज्य की डबल इंजन की...

प्रत्येक क्षेत्र के विकास के लिए छग राज्य की डबल इंजन की सरकार तत्पर है, नगर पालिका के विकास के लिए हर संभव मदद मिलेगी : डिप्टी सीएम अरुण साव

200
0

कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों की दिशा में प्रक्रिया शुरू किए जाने के विषय पर एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए राज्य स्तर पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की डबल इंजन की सरकार तत्पर है।


कोरबा(theValleygraph.com)। नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका की अध्यक्ष शैल राठौर सहित पालिका के सदस्य ज्योति महंत, एवं सतीश झा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने नवनिर्मित नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए किए जाने वाले काम को लेकर उपमुख्यमंत्री से सार्थक चर्चा की। जिस पर उपमुख्यमंत्री श्री साव ने नगर पालिका के विकास कार्यों के लिए राज्य स्तर पर हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए छत्तीसगढ़ राज्य की डबल इंजन की सरकार तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here