कोरबा

Home Minister के लिए सद्बुद्धि यज्ञ, हवन कर युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने की इस्तीफे की मांग

Share Now

युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा एव एनएसयूआई ने गृहमंत्री विजय शर्मा को सदबुद्धि देने की कामना करते हुए सदबुद्धि यज्ञ किया। कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुए युवक प्रशांत साहू की मौत एवं परिजनों को प्रताड़ित करने के मामले में गृह मंत्री के इस्तीफ़े की मांग भी की गई है। मामले में एसपी अभिषेक पल्लव पर कार्यवाही की बजाए प्रमोशन देने का आरोप लगाया गया है।


कोरबा। युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा एवं एनएसयूआई द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास एव एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में टीपीनगर चौक में कवर्धा में पुलिस की प्रताड़ना से युवक प्रशांत साहू के मौत एव साथ ही साथ उनके परिजनों,ग्रामीणों पर पुलिसिया अत्याचार को बढ़ावा देने वाले एसपी अभिषेक पल्लव पर कार्यवाही की बजाए प्रमोशन दिया गया इसी लिये प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा को सदबुद्धि देने की कामना करते हुए सदबुद्धि यज्ञ करवा कर विरोध दर्ज करवाया गया एव साथ ही साथ गृहमंत्री विजय शर्मा से इस्तीफ़े की माँग की गई ..!

इस अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई थी। यही वजह है कि जिला जेल में प्रशांत की मौत के बाद बिना पंचनामा के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में लाकर रख दिया गया था और पूरी तैयारी थी रातों रात शव को ठिकाने लगवा दिया जाए। लेकिन इसकी जानकारी एन मौके पर कांग्रेस व साहू समाज को मिल गई और पुलिस की बर्बरता, क्रूरता सामने आ गई। अब प्रदेश के गृह मंत्री जांच की बात कर रहे हैं। लेकिन समझ से परे है कि आखिर जांच किस बात की जा रही है। क्या लोहारीडीह आगजनी व हत्याकाण्ड में जांच के बाद ग्रामीणों की गिरफ्तारी की गई थी। उस समय तो पुलिस, ग्रामीण महिला, पुरूष युवाओं यहां तक नाबालिको तक को जानवारों की की तरह मारते पीटते और घसीटते गिरफ्तार कर रेंगाखार जंगल ले आई थी। जहां शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी रात उनके साथ जानलेवा पिटाई की। पुलिस की इसी पिटाई से गंभीर रूप से घायल ग्रामीण प्रशांत साहू की जिला जेल में मौत हो गई। इसके अलावा एसपी अभिषेक पल्लव के ऊपर कार्यवाही करने के बजाए उनके प्रमोशन का तोहफ़ा दिया जा रहा है। इससे साफ़ प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार कि यह मिलीजुली हरकत है और हकीकत ये है कि आज प्रदेश के गृह मंत्री लोगों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है, उन्हें अपने मातहतों के कृत्यों पर विभाग के मुखिया होने के नाते प्रदेश की जनता से तथा पीडि़त परिवारों से माफी मांगते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। तथा मामले के सभी दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए ..।

एनएसयूआई ज़िलाध्यक्ष दीपक वर्मा ने कहा कि प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से लचर हो चुकी है। प्रदेश की बीजेपी सरकार में अफ़सरवाद पूर्ण रूप से हावी हो चुका है पता नहीं कब तक इस प्रताड़ना में आमजनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। हम माँग करते है कि तत्काल प्रभाव से ज़िम्मेदारी लेते हुए गृहमंत्री विजय शर्मा को इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा, दीपक दास महंत, कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष शब्बीर ख़ान, एनएसयूआई ज़िला उपाध्यक्ष जुनैद मेमन, दिवाकर राजपूत, एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कारके, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष दीपेश यादव, आरटीआई कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष कमलकिशोर चंद्रा, मुकेश सिंह ऊसरवर्षे, आकाश पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, अनिल खूटे, सुमित यादव, धनंजय राठौर, मनजीत सिंह ठाकुर, अभिषेक सिंह, अमर पटेल,कार्तिक कुमार,अंश पांडेय,देव चौहान,असमीन एक्का,मोंटू,सुमित यादव,सुरेश चौहान,सागर चौहान,रुपेश चौहान,नीतीश चौहान,कुणाल चौहान,सूर्यभान कुर्मी,ललित चंद्रा,रमेश उराव,शिवम् लाल,लक्की,केदार साहू,नीतीश सारथी खगेश कर्ष,और अनेक युवा कांग्रेस एनएसयूआई के साथी उपस्थित थे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

5 hours ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago