छत्तीसगढ़

आप भाग्यशाली हैं, जो एक शिक्षक की भूमिका में जीवन का सबसे ज्यादा वक्त दुनिया के सबसे शुद्ध मन-मस्तिष्क वाले बच्चों के साथ गुजारते हैं: पीआर भट्टाचार्य

Share Now

देखिए Video…

मैं समझता हूं कि आप इस संसार के सबसे भाग्यशाली लोगों में शामिल हैं। क्या आप बता सकते हैं कि मैंने ऐसा क्यों कहा…। दरअसल आप अपने जीवन का ज्यादातर वक्त उनके साथ साझा करते हैं, जो इस धरती के सबसे शुद्ध और पवित्र मन के मालिक हैं। आप में से कई लोगों की आयु 40 या 50 को पार कर चुकी होगी पर निश्छल-कोमल और खूबसूरत हृदय से लबरेज इन बच्चों की संगत में रहकर आप आज सुंदर हैं। इसलिए मैंने कहा कि आप सबसे भाग्यशाली लोगों में से हैं। शुरुआत में दो बातों पर फोकस करना चाहूंगा। पहला ये कि इन बच्चों से कोई गलती हो, तो उन्हें डांट-फटकार न लगाएं, बल्कि स्नेह से समझाएं कि उसने जो किया वह गलत है और आगे वे ऐसा न करें, तो उनका भविष्य उज्जवल बनेगा। दूसरी बात ये कि लगातार अपग्रेड होती तकनीक से खुद को अप टू डेट रखें, नहीं तो आप भी आज के दौर और डिमांड के विपरीत ट्रैक से बाहर हो जाएंगे। ठीक उसी तरह जैसे वर्षों पहले महत्वपूर्ण रहे टेलीग्राम (Telegram) और पुराने मोबाइल फोन आज के दौर में कल की बात बन गए हैं।


कोरबा(thevalleygraph.com)। यह बातें सोमवार को सुबह 9 बजे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा द्वारा पीजी-यूजी व प्राइमरी के शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डीजीएम एचआर (ईडीसी) एनटीपीसी कोरबा पीआर भट्टाचार्य ने कहीं। वे कार्यशाला में भाग ले रहे शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन-अर्चन व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुरु हुआ। इसके बाद संगीत शिक्षक अशोक देवांगन के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद प्राचार्य एसके साहू ने कार्यशाला के विषय के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए अतिथियों व शिक्षकों का स्वागत किया। केंद्रीय विद्यालय संगठन क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर संभाग के दिशा-निर्देश पर एनटीपीसी कोरबा टाउनशिप स्थित प्रशिक्षण केंद्र में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ किया गया। 23 से 30 सितंबर तक अनवरत चलने वाली कार्यशालाओं की श्रृंखला में करीब 170 शिक्षक भाग लेंगे। बिलासपुर क्लस्टर के 6 केंद्रीय विद्यालयों को शामिल करते हुए स्नातकोत्तर, स्नातक एवं प्राथमिक शिक्षकों के लिए यह कार्यशाला शिक्षा में डिजिटल प्रौद्योगिकी उत्तोलन (Leveraging Digital Technology in Education) विषय पर केंद्रित है। इस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर के मुख्य अतिथि सह प्रथम वक्ता की भूमिका में डीजीएम एचआर (ईडीसी) एनटीपीसी कोरबा पीआर भट्टाचार्य ने अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रथम सत्र में शामिल रहे शिक्षकों को मार्गदर्शन प्रदान किया।

शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के प्राचार्य एसके साहू ने की। इस कार्यशाला में बिलासपुर क्लस्टर के अंतर्गत 6 केंद्रीय विद्यालयों के करीब 170 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हो रहे हैं। सोमवार को पहले दिन की कार्यशाला में 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया और इस विषय की बारीकियों को समझा। विषय विशेषज्ञ एवं अतिथियों के रुप में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 1 रायपुर से रुपनारायण यादव (पीआरटी), केंद्रीय विद्यालय क्रमांक- 2 एनटीपीसी कोरबा से एसके चैधरी (PGT Computer Science), केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा से कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर परवेज रजा मौजूद रहे। मंच संचालन की जिम्मेदारी केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के पीजीटी अंग्रेजी आरके देवांगन ने निभाई।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

कोरबा में महिला नेत्री के पुत्र ने की खुदकुशी, पंखे पर लटकी मिली लाश

कोरबा। जिले की महिला नेत्री माया थापा के बेटे रितेश थापा ने घर में फांसी…

6 hours ago

सच्चे कलाकार की प्रतिभा को तराशकर ये मंच कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है : नरेंद्र देवांगन

गीत-संगीत और नृत्य, इनका संगम कला को जन्म देता है। कला के इस मंच पर…

2 days ago