कोरबा

कोरबा के सुदूर पहाड़ों से घिरे गांव श्यांग में बनेगा छत्तीसगढ़ का सबसे खूबसूरत दरगाह : हाजी अखलाक खान

Share Now

कोरबा। जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर श्यांग में ख़्वाजा सूफी समसुद्दीन नक्शबंदी रहमतुल्लाह अलैहे का दरगाह है जिनका सालाना उर्स 22 सितम्बर से 24 सितम्बर तक बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। 22 सितंबर को सुबह 10 बजे परचम कुसाई कर चादर व संदल का शाही जुलूस निकाला गया। जिसमें नात व कलाम भी पेश की गई ,और रात 9 बजे से अजीजुल हक मिस्बाही के द्वारा नूरानी तकरीर (प्रवचन) किया गया। 23 सितम्बर दिन सोमवार को महफ़िल- ए- शमा कव्वाली का शानदार प्रोग्राम किया गया जिसमें फैजाबाद उत्तरप्रदेश से शाकिब अली साबरी ने कव्वाली पेश किया । श्यांग शरीफ दरगाह में हजारों की संख्या में लोगो की उपस्थिति हुई दरगाह कमेटी के द्वारा उर्स में आये हुए जायरीनों के लिए लंगर का भी इंतेजाम किया था । 24 सितम्बर को कुल की फातिहा के बाद उर्स का समापन हुआ ।


श्यांग शरीफ दरगाह के सदर हाजी अखलाक ने शाकिब अली साबरी को श्यांग शरीफ दरगाह का दरबारी कव्वाल घोषित कर दिया है। साकिब अली साबरी के द्वारा बेहतरीन कव्वाली पेश किया और उर्स में आये हुए जायरीनों को खूब पसंद भी आया। साथ ही दरग़ाह कमेटी को भी पसंद आया इस लिए दरगाह के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने मंच से ऐलान कर साकिब अली साबरी को दरगाह श्यांग शरीफ का दरबारी कव्वाल घोसित किया गया। दरगाह के सदर हाजी अखलाक ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में सबसे खूबसूरत दरगाह कोरबा जिला के श्यांग में बनने जा रही जिसका काम शुरू हो गया है। साथ ही हाजी अखलाक ने उर्स में आये हुए जायरीनों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आने वाले समय मे दरगाह में हर चीजो की व्यवस्था जल्द हो जाएगी ताकि दूर दराज से आने वाले लोगो को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े । उर्स की सरपरस्ती शहर काजी रायपुर मोहम्मद अली फारूकी ने की ,सदारत कोरबा शहर काजी कारी सैय्यद सब्बीर अहमद असरफी ने की ,कयादत मो.कलामुद्दीन कादरी ईमाम श्यांग शरीफ ,दरगाह में उर्स के मौके पर मुख्य रूप से दरगाह कमेटी सरपरस्त सैय्यद रहमान अली,मोहम्मद याकूब,मोहम्मद सरीफ,अजीज खान,गफ्फार खान,सफदर अली,हाजी रफीक मेमन ,हाजी अयूब मेमन,हाजी नवाब मेमन,रिज़वान खान,हाजी अब्दुल कादिर,हाफिज अजहर खान,हाजी यूसुफ मेमन,इमाम तारिक आजम (धरमजयगढ़),सिराजुद्दीन, सेराजू खान,हाफिज अफ्ताफ़ बनारस , दरगाह के सज्जादानसीन मोहम्मद सलाहुद्दीन नक्शबंदी , हाफिज तनवीर आलम ,मोहम्मद जामे कौसर , दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी अमीन खान ,कैशियर नुरेबसर ,नयाब कैशियर सेख अब्दुल्लाह खान कादरी , कोरबा से सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी , असरफ अली , साबिर खान , सेख मोइन , शहवाज ,साहिल अहमद समेत आदि लोग उपस्थित थे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

ओंकारेश्वर की बेटी आद्रिका सिंह ने बढ़ाया मान, इनलाइन स्केटिंग में जिला चैंपियन बन राज्य स्तर के लिए चयनित

ओंकारेश्वर नगर के लिए गर्व का क्षण तब आया, जब यहाँ की होनहार बालिका आद्रिका…

53 minutes ago

NKH बालाजी ब्लड सेंटर में हुए विशाल रक्तदान शिविर में जरूरतमंदों के लिए रुधिर अर्पित करने युवाओं में दिखा उत्साह

कोरबा। एनकेएच बालाजी ब्लड बैंक एवं लायंस क्लब बालको के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को…

2 days ago

छग बिजली कंपनी के पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, 1250 करोड़ के पेंशनर्स ग्रांट को बढ़ाकर किया 1470 करोड़

छत्तीसगढ़ की सरकारी बिजली कम्पनियों के पेंशनर्स के लिए अच्छी और महत्वपूर्ण खबर आ रही…

2 days ago

कोरबा और छग को ऊर्जावान रखने अपने सेवाकाल में अर्पित आप सभी का योगदान अमूल्य है : मंत्री लखन

कोरबा पूर्व कॉलोनी स्थित जूनियर क्लब में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन के 24वें…

2 days ago