कोरबा

दादरखुर्द में 11वें वर्ष मनाया जाएगा दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव, मचेगी गरबा डांडिया की धूम, प्रदेश के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में होगा भव्य रावण दहन

Share Now

कोरबा(theValleygraph.com)। श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति दादरखुर्द द्वारा इस बार 11वें वर्ष शारदीय नवरात्रि महोत्सव मानने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। 3 अक्टूबर को शुरू हो रही नवरात्रि के पहले दिन से ही दादरखूर्द के भव्य कार्यक्रम स्थल पर गरबा नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतिम दिवस यानी 11 अक्तूबर को गरबा नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। गरबा नृत्य में भाग लेने के लिए सर्वप्रथम 2 अक्टूबर को पंजीयन प्रक्रिया पूर्ण कर पंजीयन समिति से पास भी प्राप्त करना होगा। गरबा नृत्य प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए बुधवार को समिति के पदाधिकारियों ने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन के कोहड़िया स्थित आवास पहुंचकर निमंत्रण पत्र सौंपा। पार्षद एवं भाजपा महामंत्री नरेंद्र देवांगन ने आमंत्रण पत्र स्वीकार कर कार्यक्रम के सफल आयोजन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

श्री दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति दादरखुर्द द्वारा नौ दिनों के आयोजन की रूपरेखा भी जारी की गई है, जिसके अनुसार सोमवार 7 अक्टूबर को पंचमी के दिन सुबह 10 बजे दुर्गा देवी बोधन और वेदी पूजन के साथ कलश यात्रा एवं मूर्ति स्थापना की जाएगी। मंगलवार 8 अक्टूबर को दुर्गा षष्टी पर मां कात्यायनी पूजन, बुधवार 9 अक्तूबर को सप्तमी पर सप्तमी विहित पूजा, गुरुवार 10 अक्तूबर को महाअष्टमी पूजा प्रशस्ता और शुक्रवार 11 अक्तूबर को महानवामी पूजा प्रशस्ता होगी। इच्छुक श्रद्धालुगण प्रतिदिन भोग वितरण में सहयोग के लिए समिति से संपर्क किया जा सकता है। समिति के संरक्षक गणों में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, अस्थि रोग एवं सिद्धि विनायक हॉस्पिटल कोसाबाड़ी के डायरेक्टर विशेषज्ञ डॉ शतदल नाथ, वार्ड 31 की पार्षद श्रीमती अनिता सकुंदी यादव, वार्ड 30 के पार्षद कन्हैयालाल साहू, बालाराम साहू, फिरत राम यादव, छात राम यादव, विक्रम यादव, संजय शर्मा, चक्रधर मोहंती, त्रिलोक सोनावानी, अनिरुद्ध राठौर, श्रीमती सुमित्रा देवी यादव, विजेंद्र महंत, डॉ देव जायसवाल, वेद चंद्राकर, संत लाल गुप्ता, आशीष सक्सेना एवं ज्योतिष प्रदीप मंडल शामिल हैं।


13 अक्टूबर की शाम देवी जागरण, मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में रात्रि 9 बजे होगा रावण दहन

रविवार 13 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे रावण दहन किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के संरक्षक छत्तीसगढ़ के उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इसके पहले शाम 6 बजे से देवी जागरण के साथ रितेश रजक का जस जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम सोमवार 14 अक्तूबर को सुबह 11 बजे रखा गया है। समिति के अध्यक्ष हरी पटेल, सचिव अरुण यादव, कोषाध्यक्ष उमाशंकर पटेल, सांस्कृतिक सचिव किशन यादव, नरेंद्र राव समेत समस्त ग्रामवासी दादरखुर्द, ढेलवाडीह खरमोरा की ओर से जिले के श्रद्धालुओं में को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद उठाने की अपील की गई है। मूर्ति सहयोग शंभुलाल यादव, श्रीमती चमरीन बाई व भूपेश यादव और पूजा सामग्री सहयोग श्रीमती सरस्वती पटेल प्रदान कर रहीं हैं। जनसहयोग जुटने का दायित्व सहस राम राठिया निभाएंगे।


Share Now
Aakash Pandey

Recent Posts

NREGA: एक अप्रैल से 18 रुपए बढ़ाई गई श्रमिकों की मजदूरी, अब 261 रुपए की दर से मिलेगा भुगतान

कोरबा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्राम पंचायतों में सोमवार को…

6 hours ago

सहायक विकास विस्तार अधिकारी के 200 पदों पर होगी भर्ती, देखें क्या है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यताएं

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त कार्यालय में सहायक विकास विस्तार अधिकारी के रिक्त…

7 hours ago

पत्थर से कुचलकर पत्नी ने ही किया था कत्ल, चरित्र शंका और फिल्में देख आपत्तिजनक हरकतें करता था पति

कोरबा पुलिस ने लेमरू थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड के मामले को सुलझा लिया है।…

8 hours ago